मनोरंजन

लड़के से लड़की बनने का सफर : अब अचानक स्कूल में लड़के ने खींच दी मेरी पैंट….

नई दिल्ली 20 जुलाई 2023 कई बार कई कहानियों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. लगता है कि क्या लोग इतना बुरा भी कर सकते हैं. ऐसी ही दिल दहला देने वाली कहानी है एल्ला डी वर्मा की. जल्द ही एल्ला मिस ट्रांस क्वीन में दिल्ली को रिप्रेजेंट करने वाली हैं लेकिन एल्ला का सफर बेहद मुश्किलों भरा रहा. लड़के के रूप में पैदा हुई एल्ला हमेशा से ही खुद को लड़की समझती थीं. उन्हें वो हर चीज पसंद थी जिसे लड़कियों की बताया जाता. टैलेंट की खान एल्ला ने लोगों के दबाव की वजह से अपनी कई हॉबीज छोड़ी थीं.

ट्रांस क्वीन Ella की कहानी
Ella D’ Verma दिल्ली की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई भी इसी शहर से हुई है. जब उनका जन्म हुआ, तो घरवालों को लगा कि वो लड़का हैं. पर जैसे-जैसे वो बड़ी हुईं, उनकी पर्सनैलिटी लड़कियों जैसी हो गई. वो लड़की जिसके दाढ़ी और मूछ थी. Josh Talks Hindi संग बातचीत में Ella ने अपने बचपन और मुश्किल समय की बात शेयर की.

View this post on Instagram

A post shared by Ella D’ Verma (@elladverma)

Ella ने कहा, ‘मैं स्कूल की सबसे टैलेंटेड स्टूडेंट थी. मुझे सिंगिंग, डांसिंग, स्पोर्ट्स और थिएटर का शौक था. पर मेरी हर चीज का मजाक बनाया जाता था. स्पोर्ट्स फील्ड में जाती थी, तो वहां मेरे साथ कोई खेलना पसंद नहीं करता था. मुझे इतना चिढ़ाया गया कि मैंने अपने हर शौक को अधूरा छोड़ दिया. मेरे सारे दोस्त मुझसे दूर होते गए. यहां तक जिन टीचर्स को मेरा सपोर्ट बनाना चाहिए. वो भी मेरा मजाक बनाते थे. वो जो मैंने अकेलापन महसूस किया है, उस टाइम पर वो दोबारा फील नहीं करना चाहती.’

आगे वो बताती हैं, ‘मैं एनुअल डे के लिए थिएटर में प्रैक्टिस कर रही थी. तभी एक लड़का आया और उसने मेरी पैंट खींच दी. मैं कुछ नहीं कर पाई. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करना है. मैं खुद को लेकर कॉन्फिडेंस खो चुकी थी. मुझसे कहा जाता था कि लड़कों की तरह बर्ताव करो, लेकिन कोई मेरी परेशानी समझ नहीं रहा था.’

हाल ही में एल्ला ने मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2023 का रनर उप का खितम जीता है

Back to top button