बिग ब्रेकिंग

खालिस्तान बनेगा दिल्ली ऐसा , 5 मेट्रो स्टेशन पर लिखे गए नारे,जाँच में जुटी पुलिस..

दिल्ली 27 अगस्त 2023| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाला है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियां भी जोरों शोरों पर चली हुई है। इसी बीच दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर खलिस्तानी संबंधी नारे लिखे गए है। इन नारों में ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद’ लिखा गया है। जी20 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले इस घटना से दिल्ली में हड़कंप मच गया है। दिल्ली पुलिस इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा खुफिया एजेंसियों ने भी छानबीन शुरू कर दी है। 

दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशन के पास खालिस्तान के नाम से विवादास्पद स्लोगन  लिखे गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित स्थानीय जिलों की टीमों को सतर्क कर दिया गया है. मेट्रो स्टेशन के पास दीवारों पर प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान और प्रधानमंत्री से संबंधित कई स्लोगन लिखे गए हैं. भारत विरोधी स्लोगन पूरी तरह से आपत्तिजनक हैं.​ फिलहाल, दिल्ली पुलिस की तफ्तीश जारी है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इसके पीछे किसका हाथ है. 

इन मेट्रो पर लिखे गए हैं स्लोगन

दिल्ली के जिन मेट्रो स्टेशनों के दीवारों पर स्लोगन लिखे गए हैं, उनमें शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन, नांगलोई मेट्रो स्टेशन, मादीपुर, पश्चिम विहार और उद्योग विहार महाराज सूरजमल स्टेडियम के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई और पंजाबी बाग की दीवारों पर भी स्लोगन लिखे गए हैं|

Back to top button