बिग ब्रेकिंग

SP कांफ्रेंस ब्रेकिंग : SP जिलों में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की स्पेशल टीम बनायें….मुख्यमंत्री की कड़ी नसीहत….सूचना तंत्र विकसित करें….कोरोना काल में काम के लिए मिली शाबाशी

रायपुर 22 अक्टूबर 2021। मुख्यमंत्री ने एसपी-आईजी कांफ्रेंस में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के साथ-साथ लॉ एंड आर्डर को लेकर भी कड़ी नसीहत दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी छोटी घटनाओं को साम्प्रदायिक और अराजक तत्व बड़ा रूप देने की चेष्टा कर रहे हैं। सभी पुलिस अधीक्षक उन्हें पहचानें, अपना सूचना तंत्र विकसित करें क्यूँकि ऐसी घटनाओं का सीधा असर प्रदेश की शांति व्यवस्था और सरकार की छवि पर होता है।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि -कोविड महामारी के दौरान हमारी सरकार, प्रशासन और पुलिस ने अभूतपूर्व कार्य किया है। आपने प्रवासी मज़दूरों के हित में बेहतरीन कार्य किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि – हर स्तर पर, थाना, अनुविभाग, ज़िला और रेंज लेवल पर सूचना तंत्र विकसित करें। पुलिस अधीक्षक हर ज़िले में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की स्पेशल टीम बनाएँ जो सोशल मीडिया में अफ़वाह फैलाने वालों का चिन्हांकन कर कार्यवाही करें

Back to top button