टॉप स्टोरीज़

जवानों की सराहनीय पहल: जंगल में आवारा कुत्तों ने हिरण के बच्चे पर हमला कर किया जख्मी…..पुलिस ने बचाई जान,उपचार कर वन विभाग को सौंपा….

धमतरी 13 सितम्बर 20222 : जिले के अंतिम छोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खल्लारी थाना में तैनात जवान ने संवेदनशीलता दिखाई, और एक हिरण के बच्चें के लिये उस वक्त मसीहा बन गये जब सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व के जंगल में कल देर शाम हिरण के बच्चे को आवारा कुत्तों ने घेरकर बुरी तरह से उसे जख्मी कर दिया। जब जवानों ने देखा की कुत्तों का झुंड हिरण के बच्चे को घेरकर उसे घायल कर दिया है। तभी समय रहते जवानों ने कुत्तों को हिरन के पास से भगाया और उसकी जान बचाई। जिसके बाद हिरण के बच्चे का प्राथमिक उपचार कर उसे वन विभाग के रेंजर बीएस राजपूत को सौंपा दिया। इस तरह उसकी जान बच गयी इस सराहनीय कार्य में खल्लारी थाना प्रभारी गेंदलाल साहू, सउनि०जगदीश सोनवानी, आरक्षक तेजराम,गिरधारी निषाद,प्रफुल्ल रात्रे, नीरज छत्री शामिल रहे जिसकी हर कोई सराहना कर रहे है।

Back to top button