जॉब/शिक्षा

लाखों पद खाली, लेकिन भर्तियां नहीं हो रही ….. मार्च 2020 तक केंद्र सरकार में कुल 8.72 लाख पद खाली, जानें- कहां कितनी वैकेंसी?

नयी दिल्ली 3 फरवरी 2022। देश में बेरोजगारी के हाल से युवा बेहाल है। लाखों पद खाली पड़े हैं, लेकिन उन पदों पर भर्तियां नहीं हो रही है। RRB NTPC में बड़े पैमाने पर भर्तियां होती है, लेकिन वो भर्तियां भी विवाद की भेंट चढ़ गया है। हालांकि मोदी सरकार ने युवाओं से रोजगार देने का वादा तो किया था, लेकिन हकीकत यही है कि लाखों वैकेंसी खाली होने के बावूजद तो उन भर्तियों को लेकर विज्ञापन जारी हुआ है और ना ही नियुक्तियों को लेकर कोई गाइडलाइन ही जारी हुई है।

रेलवे में 2,37,295 पद खाली है. मंज़ूर पदों की तुलना में 15 प्रतिशत पद खाली हैं. गृह मंत्रालय में 1,28,842 पद खाली हैं. यहां भी 12 प्रतिशत पद खाली हैं. साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग में 66 प्रतिशत पद खाली हैं और कुल खाली पदों की संख्या 12,444 है, वहां सिर्फ 4217 लोग ही काम कर रहे हैं.

हर साल एक करोड़ नौकरियां देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय PMO में भी 26 प्रतिशत पद खाली हैं. जल संसाधन, नदी विकास और गंगा मंत्रालय में 4557 पद खाली हैं, जो 42 फीसदी है. अगर मां गंगा के नाम पर भी युवाओं को नौकरी मिल जाती तो साढ़े चार हजार लोगों का कल्याण हो जाता. देश के लिए नीति बनाने वाले  आयोग NITI AYOG का हाल भी अन्य मंत्रालयों की ही तरह है. वहां भी 32 प्रतिशत पद खाली हैं.र्मचारी चयन आयोग ने 2018 में 60,000 पदों की भर्ती निकाली थी. 55000 को ही नियुक्ति मिली और इसमें भी तीन साल लग गए. बाकी 5000 सीट खाली रह गईं।

देशभर के सरकारी स्कूलों में भी शिक्षकों के 10.6 लाख से ज्यादा पद खाली हैं. पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में बताया था कि 2020-21 तक पूरे देश में शिक्षकों के 61 लाख 84 हजार 464 पद स्वीकृत हैं, जबकि अलग-अलग राज्यों में कुल 10 लाख 60 हजार 139 पद खाली हैं. इसमें बिहार और यूपी टॉप पर हैं.

 

Back to top button