Landslides :भीषण लैंडस्लाइड, बच्चों सहित 19 की गई जान, सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका,रेस्क्यू जारी

केरल 30 जुलाई 2024।केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ है, जिसमें सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है. ये हादसा वायनाड जिले के मेप्पडी, मुंडक्कई टाउन और चूरल माला में मंगलवार (30 जुलाई) तड़के हुआ. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भूस्खलन की चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है.

 

 

घायल हुए 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. भारी बारिश के दौरान रात करीब एक बजे मुंडक्कई टाउन में पहला भूस्खलन हुआ. मुंडक्कई में अभी बचाव अभियान चल रहा था, तभी सुबह करीब 4 बजे चूरल माला में एक स्कूल के पास दूसरा भूस्खलन हुआ. एक शिविर के रूप में चल रहे स्कूल और आस-पास के घरों और दुकानों में भूस्खलन के चलते पानी और कीचड़ भर गया. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

IPS ने दिया इस्तीफा: 2006 बैच के आईपीएस अभी IG के पद पर थे तैनात, तबादले के बाद नाराजगी खबरें आ रही थी सामने, सोशल मीडिया पर लिखा...
NW News