बिग ब्रेकिंग

LB शिक्षकों को एक पैसे का भी नहीं होगा एरियर्स भुगतान के आदेश से फायदा……जानिये क्यों….सिर्फ कर्मचारियों को मिलेगा…..

रायपुर 1 दिसंबर 2021। राज्य सरकार ने आज सातवें वेतनमान के एरियर्स जारी करने के आदेश दिये हैं। कर्मचारी संगठन लगातार इस बात की मांग कर रहे थे कि सातवें वेतनमान के एरियर्स की इस वित्तीय वर्ष में किश्त को जारी किया जाये। पिछले दिनों कर्मचारी संगठनों के साथ हुई राज्य सरकार की कमेटी की बैठक में भी इन मांगों पर चर्चा की गयी थी। कर्मचारी संगठनों की नाराजगी को भांपते हुए राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान के एरियर्स की चौथी किस्त जारी करने का आदेश दे दिया है।

राज्य सरकार ने एरियर्स को लेकर ये दिया था निर्देश

दरअसल राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2016 से वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 लागू किया था। राज्य सरकार ने उस वक्त ये ऐलान किया था कि 1.7.2017 से नियमित भुगतान किया जायेगा, जबकि 1 जनवरी 2016 से 30 जून 2017 तक 18 माह के बकाया वेतन का भुगतान का छह अलग-अलग किश्तों में किया गया था।राज्य सरकार ने निर्देश के मुताबिक 8.8.2018 को पहला, 11.10.2019 को दूसरा और 28.03.2021 को तीसरा किश्त जारी कर दिया था। चौथे किश्त के रूप में माह अक्टूबर से 2016 से माह दिसंबर 2016 तक के एरियर्स के भुगतान का निर्देश दिया गया है।

LB शिक्षकों को कुछ भी नहीं होगा फायदा

इस आदेश कर्मचारी वर्ग तो लाभान्वित होगा, लेकिन शिक्षकों का बड़ा वर्ग इससे वंचित रहेगा, उन्हें इस आदेश से एक पैसे का भी फायदा नहीं मिलने वाला। दरअसल एलबी संवर्ग की सेवाएं 1 जुलाई 2018 से मानी जा रही है। जबकि सातवां वेतनमान का प्रभावी दिनांक 1 जनवरी 2016 से 1 जुलाई 2017 तक के 18 महीने का एरियर बकाया है, जिसमें एल बी संवर्ग सेवा में नहीं आए थे। जिस वक्त प्रदेश में सातवें वेतनमान का ऐलान किया गया था, उस वक्त एलबी शिक्षक पंचायत और नगरीय विभाग के तहत शिक्षाकर्मी के रूप में काम कर रहे थे, जिन्हें सरकार के नियमों और वेतन के अनुरूप समान भुगतान का अधिकार नहीं था।

Back to top button