टॉप स्टोरीज़हेडलाइन

LIVE VIDEO: 125 मीटर चिमनी 25 सेकंड में हुई धाराशायी, 70 के दशक का इतिहास हुआ दफ़न

कोरबा 11 जुलाई 2023। 125 मीटर ऊंची चिमनी 25 सेकंड में धाराशायी हो गयी। दरअसल चिमनी सालों से बिना इस्तेमाल के खड़ी थी, जो कभी भी बड़े हादसे का सबन बन सकता था। लिहाजा चिमनी को गिराने के फैसला लिया गया। कोरबा में विद्युत मंडल के पूर्व संयंत्र के एक चिमनी को आज सुबह डिस्मेंटल किया गया। 70 के दशक में बिजली प्लांट को स्थापित किया गया था। मियाद खत्म होने पर साल प्लांट को 2020 में बंद कर दिया गया था।

आपको बता दें कि अविभाजित मध्यप्रदेश भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के सहयोग से कोरबा पूर्व ताप विद्युत संयंत्र परिसर में वर्ष 1976 में 120 मेगावाट की एक इकाई क्रमांक पांच व 1981 में दूसरी इकाई क्रमांक छह स्थापित की गई थी। कुछ साल पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने प्रदूषण को लेकर एतराज जताते हुए बंद करने सिफारिश की।

स्थानीय लोगों की मानें तो इस संयंत्र को चालू रखने के लिए दोनों इकाइयों को 2005 में 300 करोड़ से भी ज्यादा राशि खर्च कर नवीनीकृत किया गया था। प्रोडक्शन फिर से शुरू हुआ और यहां पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन होने लगा। लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से कंपनी ने इन दोनों इकाइयों को 31 दिसंबर 2020 की रात 12 बजे बंद कर दिया। जिसके बाद चिमनी को गिराने की प्रक्रिया शुरू सी गयी।

Back to top button