टेक्नोलॉजी बिज़नेसहेडलाइन

LPG Gas Cylinder: एलपीजी सिलेंडर के दामों में 170 रुपये कमी, आज से ही लागू होगी नयी दर

नयी दिल्ली 1 मई 2023। मई का महीना कुछ राहत लेकर आया है। कमर्शियल एलपीजी (Commercial LPG Price)  के दाम में कटौती कर दी गई है। हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कंपनियों ने इस महीने भी कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 171 रुपये तक की कटौती की है। पटना, रांची से लेकर चेन्नई तक कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता हुए हैं।

यह कटौती 171.50 रुपये की है। नई दरें आज यानी 1 मई से लागू हो गई हैं। तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए दामों की सूची जारी कर दी गई है। दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 2028 रुपये की जगह 1856.50 रुपये में मिलेगा।

कोलकाता में इसे 2132 की जगह 1960.50 रुपये और मुंबई में 1980 की जगह 1808.50 रुपये में खरीदा जा सकेगा। चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 2021.50 रुपये में मिलेगा जबकि इससे पहले यह 2192.50 रुपये का था।  घर में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पटना में अब कमर्शियल एलपीजी की कीमत 2122 रुपये है। कमर्शियल एलपीजी के दामों में अप्रैल में भी कटौती की गई थी। 1 अप्रैल को कमर्शियल एलपीजी 92 रुपये सस्ती हो गई थी। उससे पहले 1 मार्च को इसके दाम में 350 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी।

वार्षिक आधार पर देखें तो दिल्ली में कमर्शियल एलीपीजी के दाम में अब तक करीब 500 रुपये की कटौती कर दी गई है. मई 2022 में कमर्शियल एलपीजी 2355.50 रुपये की थी.

Back to top button