Automobile

7 हजार की आसान क़िस्त में Royal Enfield को बनाये अपना जो अपने रॉयल लुक से करेगी Honda की बत्ती गुल

7 हजार की आसान क़िस्त में Royal Enfield को बनाये अपना

7 हजार की आसान क़िस्त में Royal Enfield को बनाये अपना जो रॉयल लुक से करेगी Honda का डब्बा गुल भारतीय मार्केट में तहलका मचा रही रॉयल एनफील्ड जो अपने रॉयल लुक और दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है तो बने रहिये अंत तक बताते है इस बाइक के बारे में पूरी डिटेल-

7 हजार की आसान क़िस्त में Royal Enfield को बनाये अपना जो अपने रॉयल लुक से करेगी Honda की बत्ती गुल

Read Also: घर पर बनाये स्वाद से भरी और हेल्दी पालक आलू टिक्की,देखे रेसिपी

Royal Enfield Classic 350 का न्यू वेरिएंट

Royal Enfield Classic 350 को भारतीय बाजार में 6 वेरिएंट के साथ पेश की जाती है। जिसमें इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत 2,20,136 रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2,54,631 रुपए (ऑन रोड कीमत दिल्ली) है। और इसके साथ 15 रंग विकल्प भी मिल जाते हैं। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 195 किलोग्राम है और इसमें 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।

7 हजार की आसान क़िस्त में Royal Enfield को बनाये अपना जो अपने रॉयल लुक से करेगी Honda की बत्ती गुल

Royal Enfield Classic 350 शानदार EMI Plan 

Royal Enfield Classic 350 को अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी इसमें शानदार EMI Plan प्रदान करती है। जिसकी मदद से आप इसे आसान किस्तों में खरीद कर अपने घर ले जा सकते है। और हम आपके लिए कुछ आसान EMI Plan लेकर आए हैं। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को आप मात्र ₹7,000 रुपए के किस्त पर खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।

7 हजार की आसान क़िस्त में Royal Enfield को बनाये अपना जो अपने रॉयल लुक से करेगी Honda की बत्ती गुल

Royal Enfield Classic 350 कीमत

Royal Enfield Classic 350 नजदीकी डीलरशिप पर जाकर 35,000 रुपए के डाउन पेमेंट करने होंगे जो आपको 3 साल के कार्यकाल के लिए 12% की ब्याज दर से फाइनेंस की जाएगी। इसके बाद आप रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को प्रत्येक महीने 7,000 रुपए जमा कर से अपना बना सकते हैं।

Royal Enfield Classic 350 इंजन क़्वालिटी

Royal Enfield Classic 350 के अगर इंजन की बात करें तो उसके साथ 349 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया ह। इसे कंपनी के J प्लेटफार्म पर तैयार किया जाता है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 20.2bhp की शक्ति और 4,000 आरपीएम पर 27nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

Royal Enfield Classic 350 ब्रेकिंग सिस्टम

Royal Enfield Classic 350 के हार्डवेयर और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अवशोषक सस्पेंसन के द्वारा इस मोटरसाइकिल को नियंत्रित किया जाता है। और इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए सिंगल चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।

Back to top button