हेडलाइन

स्कूल में मोबाइल बैन : सभी प्राचार्यों को जारी हुआ सख्त निर्देश, स्कूल परिसर में भी मोबाइल चलाया तो होगी कार्रवाई… शिक्षक संगठन ने जताया तीखा विरोध.. पढ़िये आदेश

दुर्ग 13 अक्टूबर 2022। स्कूलों में मोबाइल बैन कर दिया गया है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिया है। दरअसल आला अधिकारियों को इस बात की शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक स्कूल पीरियड में भी मोबाइल चलाते हैं। सोशल मीडिया में वो क्लास टाइमिंग में भी एक्टिव रहते हैं। लिहाजा दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी किया है कि कोई भी शिक्षक स्कूल परिसर में मोबाइल का उपयोग नहीं करेगा।

दरअसल कई स्कूलों में इंस्पेक्शन के दौरान भी शिक्षकों को मोबाइल पर व्यस्त होते देखा गया था। लिहाजा अब डीईओ ने सख्त आदेश जारी कर दिया है। वहीं बच्चों को भी मोबाइल स्कूल लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीईओ ने निर्देश दिया है कि …

विषयान्तर्गत के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि अपने विद्यालय के समस्य शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को निर्देशित करें कि मोबाइल फोन का उपयोग कक्षा में करें। इस संबंध में आपको पूर्व में भी निर्देशित किया जा चुका है, कि शाला परिसर में मोबाइल का उपयोग पूर्व रूपेण प्रतिबंधित किया जाये

जिला शिक्षा अधिकारी, दुर्ग

टीचर्स एसोसिएशन ने जताया तीखा विरोध

इस निर्देश का विरोध भी होना शुरू हो गया है। टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है किकक्षा मे मोबाइल प्रतिबंध उचित है, किन्तु शाला परिसर में मोबाइल प्रतिबंध का आदेश शिक्षको को स्वीकार्य नही है, आज के दौर में शिक्षा विभाग में पेपर से कोई आदेश व निर्देश नही आता, सभी जानकारी व निर्देश मोबाइल से ही दिया और लिया जाता है। साथ ही शिक्षा विभागके अधिकांश प्रशिक्षण व तात्कालिक जानकारी मोबाइल से ही शाला अवधि में दिए और लिए जाते है। जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के आदेश का पालन नही किया जाएगा। इस हेतु शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारी उच्च स्तर पर प्रशिक्षण, जानकारी और प्रतिदिन विभागीय जानकारी हेतु व्यवस्था बना लेंवे फिर उचित आदेश करे, यह आदेश अनुचित व अव्यवहारिक है।

Back to top button