टॉप स्टोरीज़

Monsoon alert : दिन आएगा मानसून केरल में मॉनसून, छत्तीसगढ़ में

नई दिल्ली 27 मई 2023 मानसून सीजन शुरू होने में बस चंद दिन बाकी हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी (IMD) ने मानसून को लेकर अपना दूसरा पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून 4 जून को केरल में दस्तक देगा. वहीं मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून के लिए मौसम अनुकूल है. वहीं अगले दो-तीन दिनों में उत्तर भारत में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. इस साल पूरे मानसून सीजन में औसत का 96%-104% बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक- पिछले 16 मॉनसून सीजन में जब अल नीनो रहा है, उसमें यह देखा गया है कि 9 बार मॉनसून औसत से कमज़ोर रहा है और बाकी 7 बार मॉनसून नार्मल रहा है. हाल ही में एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पृत्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम रविचंद्रन ने कहा था कि वो सामान्य मॉनसून की उम्मीद कर रहे हैं. अल नीनो एकमात्र कारक नहीं है जो वैश्विक पवन पैटर्न को प्रभावित करता है. अटलांटिक नीनो, हिंद महासागर डिपोल और यूरेशियन स्नो कवर आदि जैसे अन्य कारक भी हैं जो मानसून को प्रभावित कर सकते हैं.

Back to top button