बिग ब्रेकिंग

फर्जी सर्टिफिकेट पर कितने स्वास्थ्यकर्मियों ने नौकरी पायी और कितनों को मिली पदोन्नति…. जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये जानकारी

रायपुर 3 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ विधानसभा में फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की जानकारी मांगी गयी। विधानसभा में सवाल पूछा गया कि स्वास्थ्य विभाग में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के संबंध में किन-किन कर्मचारी/अधिकारी के विरूद्ध प्रकरण, कब-कब दर्ज किये गये हैं तथा उनको किन-किन पदो में, पदोन्नति दी गयी है?

लिखित जवाब में सरकार ने बताया कि शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय रायपुर में पदस्थ वर्षा गुर्देकर, श्रीमती नीलम पाल, सहायक प्राध्यापक, एवं वीणा डेविड, प्रदर्शक तथा शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय राजनांदगांव में पदस्थ ममता नायक, सहायक प्राध्यापक के फर्जी जाति प्रमाण पत्र के संबंध में शिकायत की जांच उच्च स्तरीय छानबीन समिति के समक्ष विचाराधीन है। वर्षा गुर्देकर, नीलम पॉल को वर्ष 2008 में स्टाफ नर्स से प्रदर्शक, वर्ष 2015 में प्रदर्शक से सहायक प्राध्यापक के पद पर शासन द्वारा पदोन्नति दी गई।

वीणा डेविड को वर्ष 2009 में स्टाफ नर्स से प्रदर्शक तथा वर्ष 2015 में प्रदर्शक से सहायक प्राध्यापक पद पर शासन द्वारा पदोन्नति दी गई। किन्तु डेविड द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर पदोन्नति नही ली गई। ममता नायक को वर्ष में स्टाफ नर्स से प्रदर्शक तथा वर्ष 2015 में प्रदर्शक से सहायक प्राध्यापक के पद पर शासन द्वारा पदोन्नति दी गई।

Back to top button