हेडलाइन

नया रायपुर बनेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा IT हब : CBD रिटेल कंप्लेक्स में कई नामचीन IT कंपनियों का वर्क स्पेश हो रहा है तैयार, एक साल में 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

रायपुर 10 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ का नया रायपुर जल्द ही IT सेक्टर के रूप में शोहरत पाने लगेगा। नया रायपुर के सेक्टर 21 में एक नयी IT इंडस्ट्री तैयार हो रही है।  CBD  रिटेल कांप्लेक्स के आकार में आने के बाद अब एक के बाद एक कई IT कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में आने में दिलचस्पी दिखायी है। इनमें से देश की दो नामचीन IT कंपनियों ने तो CBD रिटेल कांप्लेक्स में स्पेस भी आवंटित करा लिया है,  जबकि दो कंपनियां अभी कतार में है। दावा है कि इन कंपनियों के आते ही ना सिर्फ प्रदेश में नौकरियों की बाढ आयेगी, बल्कि नया रायपुर आईटी के क्षेत्र में सेंट्रल इंडिया का सबसे बडा़ हब भी बन जायेगा। आकलन के मुताबिक इन कंपनियों से करीब 10 हजार लोगों को एक साल में प्रत्यक्ष तौर पर नौकरियां मिलेगी।

विष्णुदेव साय सरकार के सत्ता में आने के साथ ही मंत्री ओपी चौधरी ने इस प्रोजेक्ट पर काफी ध्यान दिया है। नतीजा ये है कि 100 दिन के ही कार्यकाल में अब नया रायपुर आईटी सेक्टर्स से जुड़े लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।दरअसल जब से विष्णुदेव साय की सरकार आयी है, तभी से ही नया रायपुर को इनोवेशन हब के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना अमल में आनी शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में नया रायपुर में सर्विस सेक्टर उद्योगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने जहां अनुकूल नीतियां बनायी है, तो वहीं नियम व पेचिदगियों को दूर करते हुए सिंगल विंडो सिस्टम से जटिलताओं को भी आसान किया है।

सस्ते दर पर IT कंपनियों को जगह करायी जा रही उपलब्ध

नया रायपुर में आईटी हब के सपने को साकार करने के लिए आईटी कंपनियों को कम कीमत में फर्निश्ड बिल्ट अप स्पेस उपलब्ध कराया जा रहा है। यही नहीं प्रदेश के युवाओं को आईटी सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण की तरफ से नेशनल और इंटरनेशनल आईटी कंपनियों को प्रदेश के कई टेक्निकल इंस्टीच्यूट से जोड़ा गया है। यही नहीं आईटी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को आवासीय सुविधाएं भी हाउसिंग बोर्ड के जरिये उपलब्ध करायी जा रही है।

आईटी हब को 2.80 लाख वर्गफीट एरिया किया जायेगा आवंटित

नया रायपुर के सेक्टर 21 में बहुमंजिला रिटेल कांप्लेक्स व कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाया गया है। जिसमें आईटी कंपनियों को 2.80 लाख वर्गफीट बिल्टअप एरिया आवंटित किया जायेगा। जिसमें करीब 10 हजार युवाओं को नौकरियां मिलेगी। इसके पहले चरण में प्राधिकरण को 02 कंपनियों (M/s. Square Business Services Pvt. Ltd, Hyderabad, एवं M/s. Radical Minds Technologies Pvt Ltd., New Delhi) से आवेदन प्राप्त हुये हैं। दोनो आवेदकों का कुल वार्षिक टर्न ओवर रू. 110 करोड़ से उपर है, जिनमें वर्तमान में लगभग 6,500 कुशल कर्मचारी IT/ITes संबंधित गतिविधियों में कार्यरत है। कंपनियों की तरफ से कुल 90,000 वर्गफीट के बिल्ट-अप एरिया के लिए आवेदन मिला है, जिससे लगभग 2,200 युवाओं को नौकरियां मिलेगी।

दो अन्य कंपनियों ने भी दिखायी है दिलचस्पी

आवेदन पर विचार करते हे मुख्यमंत्री व आवास एवं पर्यावरण मंत्री ने दोनों आवेदकों को कुल लगभग 90,000 वर्गफीट में II/ITes इकाईयों के संचालन हेतु स्पेस आबंटित किया है। प्राधिकरण से दो अन्य कंपनियों ने भी जानकारिया है। उम्मीद है कि M/s. Tele Performance Pvt. Ltd, Gurugram, एवं M/s. HRH Next Services Ltd., Hyderabad की तरफ से लगभग 1,60,000 वर्गफीट स्पेस की डिमांड की जायेगी। इन कंपनियों से लगभग 3,800 कुशल रोजगार के अवसरों का सृजन होना अपेक्षित है।

 

Back to top button