बिग ब्रेकिंग

नए वेरिएंट JN.1 : भारत में कोरोना के 2300 एक्टिव मरीज , कोरोना वायरस के नए मामलों में तेज उछाल..

दिल्ली 20 दिसंबर 2023|कोरोना संक्रमण की तीन लहरों से दुनियाभर में मची तबाही के बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली ही थी कि अब एक बार फिर कोरोना के नए सब वेरिएंट ने डराना शुरू कर दिया है. इस नए सब वेरिएंट JN.1 के अब तक 40 देशों में केस सामने आ चुके हैं. भारत में फिलहाल कोविड संक्रमण के 2300 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. इसमें नए सब वेरिएंट JN.1 के 21 मामले हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, केरल में बीते 24 घंटों में तीन मरीजों की मौतों से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,321 हो गयी है जबकि देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,05,978) है। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,346 हो गयी है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी गयी हैं।

तेजी से फैलता है कोरोना का नया स्ट्रेन

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने JN.1 स्ट्रेन के बारे में बताया है कि जांच में सामने आया है कि दूसरे वैरिएंट वैरिएंट की तुलना में अधिक आसानी से फैलता है. जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक वायरोलॉजिस्ट एंड्रयू पेकोज ने कहा है कि जेएन.1 अधिक जोखिम पैदा नहीं करता है. JN.1 को पहले इसके मूल वंश BA.2.86 के हिस्से के रूप में वर्गीकृत किया गया था, लेकिन WHO ने अब इसे अलग प्रकार के तौर पर वर्गीकृत किया है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि मौजूदा टीके जेएन.1 और कोविड​​-19 वायरस के दूसरी वेरिएंट से होने वाली गंभीर बीमारी और मौत की रोकथाम जारी रखेंगे

Back to top button