हेल्थ / लाइफस्टाइल

राहत की खबर- खतरनाक ओमिक्रान वैरिएंट पर भी असरदार रहेगी वैक्सीन, जल्द ही माडर्ना बनायेगा बूस्टर डोज…..

नई दिल्ली 27 नवंबर 2021- कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रान ने एक बार फिर भारत सहित दुनिया को चिंता में डाल दिया है। तेजी से फैलने वाले इस वैरिएंट से बचाव के लिए एक राहत भरी खबर आ रही, इस वैरिएंट पर जहां वैक्सीन असरदार साबित होगा, वहां अमेरिकी फार्मा कंपनी माडर्ना ने जल्द ही इस खतरनाक वैरिएंट से निपटने के लिए बूस्टर डोज बनाने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एक बार फिर खतरा बढ़ता जा रहा है। यह डेल्टा वैरिएंट से कहीं ज्यादा खतरनाक है और मल्टी म्यूटेशन के साथ इसमें शरीर के इम्यून सिस्टम को धोखा देने की काफी ज्यादा क्षमता बताई जा रही है। कोरोना के नये वैरिएंट के इस खतरा के बीच अब एक राहत भरी खबर आई है। शोधकर्ताओं के मुताबिक मौजूदा वैक्सीन ओमिक्रॉन वैरिएंट पर भी असरदार रह सकती हैं। वैक्सीन को ज्यादा असरदार बनाने के लिए इस पर शोध की जरूरत है। वहीं अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी मॉर्डना ने शुक्रवार को नए कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ बूस्टर शॉट तैयार करने की बात कही है। मॉडर्ना ने कहा है कि कंपनी नए खतरे से निपटने के लिए काम कर रही है और वह अपने मौजूदा टीके को नए वैरिएंट के हिसाब से ज्यादा असरदार बनाएगी। मॉडर्ना के सीईओं स्टीफन बैंसेल ने कहा है कि नया वेरिएंट ओमिक्रॉन चिंता का कारण बना हुआ है। इसके खिलाफ हम शोध कर अपनी रणनीति को जल्द से जल्द अंजाम देने में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि कोरोना के दक्षिण अफ्रीका में मिले वैरिएंट को ओमिक्रॉन नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस वैरिएंट के कुल 50 तरह के म्यूटेशन हैं, जिसमें से 30 इसके स्पाइक प्रोटीन में है। इस वजह से इसे डेल्टा वैरिएंट से भी खतरनाक बताया जा रहा है। इस नए वैरिएंट की वजह से दक्षिण अफ्रीका में पिछले एक हफ्ते में नए मामले 200 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका से निकलकर ये वैरिएंट हांग-कांड, ईजराईल और बोत्सवाना तक पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया है कि ओमिक्रॉन दूसरे सभी वैरिएंट की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल सकता है। ऐसे में दुनियाभर में कोरोना फैलने का खतरा फिर से एक बार बढ़ गया है। वहीं वैज्ञानिक इसे डरावना और अब तक का सबसे खतरनाक वैरिएंट बता रहे हैं। ऐसेे में एक बार फिर लोगों को कोरोना के इस नए वैरिएंट से बचने के लिए सावधानी अपनाने के साथ ही बूस्टर डोज का इंतजार रहेगा, जिसकी तैयारी में अमेरिकी फार्मा कंपनी माडर्ना जुट गयी है।

Back to top button