कृषि

अब किसानो की होंगी बचत और मिलेगा दुगुना मुनाफा सैटेलाइट द्वारा पता लगा सकेंगे खेत में यूरिया डालने के सही मात्रा

अब किसानो की होंगी बचत और मिलेगा दुगुना मुनाफा सैटेलाइट द्वारा पता लगा सकेंगे खेत में यूरिया डालने के सही मात्रा

अब किसानो की होंगी बचत और मिलेगा दुगुना मुनाफा सैटेलाइट द्वारा पता लगा सकेंगे खेत में यूरिया डालने के सही मात्रा भारत में खेती के लिए कई नई टेक्‍नोलॉजी को अपनाया जा रहा है ,उनमे से एक  ऐसी टेक्‍नोलॉजी ऐसी है जो अब किसानों को यूरिया के प्रयोग के बारे में जानकारी देंगी। रिपोर्ट द्वारा बताया गया की जल्‍द ही एक सैटेलाइट सिस्‍टम लॉन्‍च किया जायेगा, जो किसानों को खेत में यूरिया का प्रयोग और मात्रा के लिए मददगार होगा।

यह भी पढ़े : बंपर ऑफर्स पर खरीदे Samsung का 5G स्मार्टफोन कही मौका हाथ से निकल न जाये ,देखे ऑफर 

अब किसानो की होंगी बचत और मिलेगा दुगुना मुनाफा सैटेलाइट द्वारा पता लगा सकेंगे खेत में यूरिया डालने के सही मात्रा

अधिकारी द्वारा बताया गया है कि सैटेलाइट मॉनिटरिंग सिस्‍टम किसानों को मिट्टी की जरूरत के अनुसार खेतों में यूरिया की सटीक मात्रा का उपयोग करने में मददगर होगा। जिससे ग्लोबल वार्मिंग की समस्या कम होने की सम्भावना है। कृषि क्षेत्रों पर सैटेलाइट मॉनिटरिंग सिस्‍टम के बारे में आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा के प्रधान वैज्ञानिक प्रोफेसर विनय सहगल ने और ज्‍यादा जानकारी देते हुए बताया की एक ऐसा मॉडल विकसित किया जायेगा जिसकी मदद से किसी खास कृषि भूमि की निगरानी कर सकेंगे और साथ ही यूरिया का प्रयोग खेत में और मात्रा में कर सकते है।

खेती में अतिरिक्त यूरिया का प्रयोग भूजल और पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है , किसानों को वास्तविक समय में सैटेलाइट मॉनिटरिंग सिस्‍टम से फायदा मिल सकता है ,इसमें मिट्टी की उर्वरता और फसलों के लिए यूरिया की वास्तविक जरूरतों की सही जानकारी मिलेगी। इस सिस्‍टम के प्रयोग से आसानी से यह जानकारी हासिल प्राप्त कर सकते है।

उन्‍होंने बताया की सैटेलाइट मॉनिटरिंग सिस्टम के द्वारा वैज्ञानिकों को खेत का डेटा मिल जाता है ,जिसकी मदद से किसान को बतायगे कि जमीन में कितना यूरिया इस्तेमाल कर सकेंगे और साथ ही इसके छिड़काव का सही समय क्या होगा है। यह सिस्‍टम कम यूरिया का प्रयोग करके भूजल प्रदूषण को कम करने में काफी मददगार साबित होंगे। जिससे पर्यावरण में काफी हद तक सुधार किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े, : Tata की हैचबैक Tiago को पंचर करने आई Maruti Suzuki,देखे Unlimited फीचर्स

Back to top button