टॉप स्टोरीज़हेडलाइन

VIDEO: ग्रामीणों के आग्रह पर जब सांसद मोहन मंडावी ने मानसगान सम्मेलन में…भजन गायन के साथ बजाया हारमोनियम…सांसद के भजन सुन झूम उठे श्रोता…अपने सांसद के ऐसे रूप देखकर…

धमतरी 22 फरवरी 2023: कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी बोते कल यानी मंगलवार को नगरी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नव जागरण उत्सव समिति गोरेगांव के तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय स्वर संगीतमय मानस गान के समापन मौके पर बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिहावा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम ने किया।वहीं विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा,प्रेमलता नागवंशी,मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, पूर्व महामंत्री, मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू, महामंत्री हृदय साहू,चेलेश्वरी साहू शिवदयाल साहू,भीम सिन्हा रहे।

मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श है। भगवान राम के मानने वालों को कभी कोई तकलीफ नहीं होगी ,जिस गांव में मानस सम्मेलन होता है वह गाँव हमेशा विकास की ओर अग्रसर रहता है। इस दौरान श्री मंडावी ने मानस सम्मेलन में मौजूद सभी माताओं से आह्वान किया कि जब भी अपनी बेटी की शादी करें दहेज में उन्हें एक रामायण अवश्य दें ताकि वह अपने ससुराल में भी जाकर के हमेशा रामायण को पढ़ें और जिसके उनके परिवार में सुख ,समृद्धि होगा। वहीं लोगों के आग्रह पर सांसद ने हारमोनियम वादन के साथ लगभग एक घंटा मानस गायन किया।जिसे सुन और देख ग्रामीण झूमने लगे एवं मंत्रमुग्ध हो गए।साथ ही मानस प्रेमियों ने अपने सांसद को इस रूप में देखकर खूब प्रशंसा किए। उसके मानस गायन के दौरान श्रोता गण एकाग्र होकर मानसगान का श्रवण किया।

कार्यक्रम में नवजागरण उत्सव समिति के अध्यक्ष थानेश्वर यदुराज,उपाध्यक्ष हीरालाल,राजकुमार,सचिव गजेंद्र यदुराज,भानेन्द्र अटलखाम, पूर्व जनपद सदस्य धनेश्वरी अटलखाम, सरपंच सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Back to top button