जॉब/शिक्षा

पदयात्रा ही एकमात्र विकल्प,अंतागढ़ की जनता अंतागढ़ को जिला बनाने अंतागढ़ से रायपुर करेगी पदयात्रा

रायपुर 27 अक्टूबर 2021।अंतागढ़- अंतागढ़ को जिला का दर्जा दिलाने के लिए पिछले 72 दिनों से धरना में बैठे है,परंतु शासन के कान में जु तक नही रेंगा, जिला प्रशासन ने प्रशासनिक दृष्टि कोण के मद्दे नज़र अंतागढ़ में अतिरिक्त कलेक्टर की अस्थाई नियुक्ति कर दिया,अंतागढ़ में चार्ज लेने से पहले ही उनका तबादला सुकमा में जिला पंचायत सीईओ के रूप में हो गया,अंतागढ़ निवासी जयंत कुमार रंगारी और संत सलाम ने बताया कि इस बार भी अंतागढ़ को छला गया,जिससे नाराज अंतागढ़वासी अब अंतागढ़ को जिला का दर्जा दिलाने राजधानी तक पदयात्रा कर अपनी मांगों को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के सामने रखेंगे और जब तक अंतागढ़ को जिला का दर्जा नही मिल जाता अंतागढ़वासी राजधानी नही छोड़ेंगे…

*अंतागढ़ को एक नवंबर (राज्योत्सव)के दिन अगर जिला की घोषणा राज्य सरकार द्वारा नहीं किया जाता है तो अन्तागढ़ ब्लॉक के सभी पंचायत सहित कोयलीबेड़ा के लोगो के साथ महापदयात्रा कर रायपुर मुख्यमंत्री और राज्यपाल महोदया के समक्ष जिला की मांग रखेंगे..*

जिला तो हम ले के रहेंगे

*जिला निर्माण समिति अन्तागढ़ क्षेत्र*

Back to top button