जॉब/शिक्षा

RAILWAY job: रेलवे की बंपर भर्ती…फटाफट कर दें अप्लाई, ये है आखिरी तारीख

नई दिल्ली 2 मई 2023 रेलवे ने बंपर भर्ती निकाली है. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) जयपुर ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (GDCE) कोटे के तहत असिस्टेंट लोको पायलट के 238 पदों को भरने के लिए जारी किया गया है.

रेलवे ने इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in और nwr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रेलवे की इस भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू है. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 मई 2023 है

इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए, जबकि ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों की 45 साल और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की 47 साल.
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट को ग्रेड पे 1900 (लेवल-2) मिलेगा.

रेलवे भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरूः 7 अप्रैल 2023 से

रेलवे भर्ती 2023 ऑलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 6 मई 2023 तक

असिस्टेंट लोको पायलट पद पर भर्ती कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/ लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. सीबीटी या लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन भी देना होगा. लिखित परीक्षा सिंगल या टू स्टेज में हो सकती है.

Back to top button