Business

IRCTC का जबरदस्त फीचर,अब बोल कर होगी ट्रेन टिकट बुक,पाएं इन सुविधा का लाभ

नई दिल्ली:IRCTC feature. देश में सबसे सुगम और सस्ती यात्रा के लिए इंडियन रेलवे एक खास साधन है। लाखों लोग एक दूसरे स्थान पर जाने के लिए रेलवे का ही सहारा लेते हैं। तो वही इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए जबरदस्त अपडेट लाता रहता है। हाल ही में किए गए आईआरसीटीसी ने इस बड़ी सुविधा को जोड़ दिया है।

IRCTC का जबरदस्त फीचर,अब बोल कर होगी ट्रेन टिकट बुक,पाएं इन सुविधा का लाभ

read more: Fiat ने एक बार फिर किया कमाल.. मात्र 1.5 लाख में लाएं ये शानदार 20.5 Kmpl वाली कार,देखे गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स

आईआरसीटीसी के इस फीचर के जरिए एक बड़ी सुविधा जरिए कई काम आसान तरीके से कर पाएगें। इस आईआरसीटीसी वॉयस-बेस्ड ई-टिकट बुकिंग फीचर ऑनलाइन टिकट बुकिंग आसान और तेज कर पाएगें। खबरों में बताया जा रहा हैं, कि मौजूदा समय में आईआरसीटीसी नए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) प्लेटफॉर्म पर ‘आस्क दिशा’ की टेस्टिंग कर रहा है। जिससे आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाता है।

आ रहा वॉयस कमांड फीचर

दुनिया के सेक्टर में इन दिनों तकनीक का प्रयोग हो रहा है, जिससे इंडियन रेलवे AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग बढ़ रही है, देश के लाखों यात्रियों के लिए सुविधा के लिए यहां पर एआई बेस्ड ऐप और वेबसाइट पर इसे लागू किया जाएगा। रेलवे जल्द ही यात्रियों को सुविधा के तौर पर ई-टिकट बुकिंग शुरू करने वाली है। इस नए अपडेट के तह. यात्री अपने पूरे ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रोसेस के दौरान वॉयस कमांड फीचर का प्रयोग कर पाएगें।

Ask DISHA 2.0 से पाएं इन सुविधा का लाभ

आईआरसीटीसी पर आने वाले इस Ask DISHA 2.0 एआई के फीचर से यहां पर बताए गए सुविधा का प्रयोग कर पाएगें।

ट्रेन टिकट बुक करें
पीएनआर चेक
टिकट कैंसिल करें
रिफंड प्राप्त करें
बोर्डिंग स्टेशन बदलें
बुकिंग हिस्ट्री चेक करें
ई-टिकट देखें
ईआरएस डाउनलोड
ई-टिकट प्रिंट करें

IRCTC का जबरदस्त फीचर,अब बोल कर होगी ट्रेन टिकट बुक,पाएं इन सुविधा का लाभ

read more: ब्रेकिंग: चुनाव की तारीखों का ऐलान कल, कल तीन बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस

कैसे करें Ask DISHA 2.0 का इ्स्तेमाल?

अगर आप इस नए फीचर का प्रयोग करना चाहते हैं,तो जैले ट्रेन टिकट बुक करने या अन्य सुविधा का लाभ लेने हेतु Ask DISHA 2.0 का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे आप आसानी से IRCTC की आधिकारिक बेवसाइट या एप पर जाकर Ask DISHA 2.0 नए एआई का प्रयोग कर सकते है।

Back to top button