बिग ब्रेकिंग

विधानसभा में फिर गुंजा पीडीएस चांवल घोटाले का मामला, विधानसभा कमेटी करेगी जांच

विधानसभा में फिर गुंजा पीडीएस चांवल घोटाले का मामला, विधानसभा कमेटी करेगी जांच

रायपुर 6 फरवरी 2024 ।
कांग्रेस शासन काल में छत्तीसगढ़ में हुए पीडीएस चांवल घोटाले का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है। पीडीएस के चांवल के मामले में पिछले कांग्रेस शासन काल में जो घोटाला हुआ था उसको लेकर विधासनभा में प्रश्न लगाया गया है। जिसके बाद विधानसभा कमेटी की ओर से मामले की जांच के लिए घोषणा की गई है।

Read:- Realme 12 Pro+ 5G: 12GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ लांच होगा Realme का ये धांसू मोबाइल, 200MP के साथ कीमत भी कम

दरअसल पूर्व नेता प्रतिप्रक्ष व बिल्हा से बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने बीते साल 17 मार्च 2023 को पीडीएस चांवल में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। जिसके बाद 24 मार्च को मामले की जांच के लिए तत्कालीन खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने घोषणा की थी। लेकिन मामले में जांच रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई। जिसके बाद आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व नेता प्रतिप्रक्ष व बिल्हा से बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने नये सिरे से उसी मुद्दे को उठाया। धरमलाल कौशिक ने कहा कि जो भी गरीबों का चांवल खायेगा उसे बक्सा नहीं जायेगा। पिछली सरकार में इसको लेकर कई प्रश्न लगाया गया लेकिन जवाब नहीं आया, जांच के बाद प्रतिवेदन भी नहीं आया। इस बार उस मुद्दे को नये सिरे से उठाया गया और उसमें सदन की कमेटी से जांच की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि गरीबांे का चांवल गरीबो को मिलना चाहिए किसी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए।

विधानसभा में फिर गुंजा पीडीएस चांवल घोटाले का मामला, विधानसभा कमेटी करेगी जांच

Read:- Realme 12 Pro+ 5G: 12GB रैम 256GB स्टोरेज के साथ लांच होगा Realme का ये धांसू मोबाइल, 200MP के साथ कीमत भी कम

Back to top button