हेडलाइन

पेट्रोल-डीजल सस्ता, सुबह 6 बजे से पेट्रोल-डीजल की नई रेट होगी लागू….जानें कितनी घटी कीमत….

नई दिल्ली 31 अक्टूबर 2022: एक नवंबर यानी कल जब आप पेट्रोल और डीजल भराने पेट्रोल पंप पहुंचेंगे तो आपको इनकी कीमत में बदलाव देखने को मिलेगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने करीब सात महीने बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में 40-40 पैसे की कमी करने का फैसला किया है। इससे पहले सात अप्रैल को आखिरी बार इनकी कीमत बदली थी। हालांकि 22 मई से सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का फैसला किया था। इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम घट कर 96.72 रुपये पर आ गया था। वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई थी।

31 अक्टूबर यानी सोमवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिका। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। अब सभी जगहों पर 40 पैसे की गिरावट की जाएगी जोकि 1 नवंबर सुबह 6 बजे से ही लागू होंगी।

फिलहाल नोएडा में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। इसके अलावा चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित है। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये है।

यूक्रेन युद्ध के बाद मार्च में तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। हाल में यह 85 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गई थी। अभी यह 95 डॉलर के आसपास बनी हुई है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 0.83 डॉलर की गिरावट के साथ 94.94 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड भी 1.18 डॉलर की गिरावट के साथ 86.12 डॉलर प्रति बैरल पर है।

Back to top button