हेडलाइन

मणिपुर में रोका गया राहुल गांधी को,पुलिसकर्मियों ने दिया सुरक्षा का हवाला

मणिपुर 29 जून 2023 हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को स्थानीय पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया है. राहुल गांधी को इंफाल एयरपोर्ट के आगे विष्णुपुर चेकपोस्ट पर रोका गया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के काफिले को सुरक्षा कारणों से रोका गया है.

मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद अब मणिपुर में लोगो में ज़मीन के आधार पर बंटवारा हो चुका है। कुकी समुदाय जहां पहाड़ी इलाके में एकजुट हो चुके है वही मैंतैई समाज के लोग समतल इलाके में है। इससे पहले जी मीडिया आपको मैतेई इलाके से उनके रिलीफ कैम्प और लोगो का हाल बता चुका लेकिन आज जी मीडिया आपको लेकर चल रहा है चूराचांदपुर और उसके आसपास के इलाकों में इस हिंसा की शुरुआत हुई थी और जहां अब अधिकांश कुकी समुदाय रहता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर पहुंच गए हैं. वे एयरपोर्ट से सीधे हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए निकले. लेकिन, पुलिस ने रास्ते में ही उनके काफिले को रोक दिया है. पुलिस का कहना है कि आगे अशांति है. राहुल का काफिला बिष्णुपुर जिले में रोका गया है. राहुल इंफाल से करीब 20 किमी ही आगे बढ़ पाए हैं.

Back to top button