बिग ब्रेकिंग

प्लेन का इंजन हुआ खराब,….कोयंबटूर में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग…

बेंगलुरु 12 अगस्त 2022 : बेंगलुरु से मालदीव माले जा रहे गो फर्स्ट के एक विमान के इंजन में शुक्रवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इंजन के ओवरहीट का अलार्म बजने पर विमान की जल्दबाजी में कोयंबटूर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक विमान में 92 यात्री सवार थे। पायलट को तमिलनाडु शहर के ऊपर उड़ान भरते समय स्मोक की चेतावनी का पता चला था। पीटीआई के मुताबिक दो इंजनों के कथित तौर पर गर्म होने के बाद अलार्म बंद हो गया।

इसमें कहा गया है कि इंजीनियरों ने इंजन की सफलता पूर्वक जांच की और दोबारा उड़ान भरने की घोषणा की। इंजिनियर का खाना है कि अलार्म में कुछ खराबी थी और खराबी के कारण अलार्म स्टार्ट हो गया था। और अब ऐलान किया कि विमान दोबारा उड़ान भरने के लिए एकदम फिट है।

Back to top button