टॉप स्टोरीज़बिग ब्रेकिंग

17 डॉक्टर कोरोना संक्रमित: मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप, कटेंमेंट जोन बनाया गया, सभी का इलाज जारी

पटना 2 जनवरी 2022। कोरोना ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। देश में अब हर दिन हजारों कोरोना मरीज मिल रहे हैं। ओमीक्रोन के बढ़े खतरे के बीच मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी भी बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। मेडिकल कॉलेज के 17 जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद अब हड़कंप मच गया है।

यह सभी डॉक्टर पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट है। पॉजिटिव पाए गए डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब सभी डॉक्टरों की टेस्टिंग आरटीपीसीआर के जरिए भी कराई जा रही है। एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद सभी डॉक्टरों को ओम आइसोलेशन में रखा गया है।

पॉजिटिव पाए गए सभी जूनियर डॉक्टर पीजी और इंटर्नशिप करने वाले हैं. यह सभी डॉक्टर अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में काम कर रहे थे. डॉ. विनोद ने बताया कि कोरोना वार्ड में अभी मात्र एक मरीज ही है. लेकिन अचालन एनएमसीएच में इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है.

 

Back to top button