हेडलाइन

मिडिल स्कूल तिवारीपारा में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का हुआ आयोजित, मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा, ‘यादों को चिरस्थायी बनाने यह सार्थक प्रयास’

जांजगीर-चाम्पा 14 जनवरी 2023: धार्मिक नगरी खरौद के मिडिल स्कूल तिवारीपारा में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय थे. अध्यक्षता छग खाद्य आयोग की सदस्य ज्योतिकिशन कश्यप ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े, शिवरीनारायण नपं की अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी, भाजपा अजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्तोष लहरे, सहपाठी एवं लोहर्सी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य हेमंत यादव, पार्षद एवं शाला विकास समिति की अध्यक्ष जयंती भारद्वाज, बिलाईगढ़ विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे, कांग्रेस नेता रामलाल यादव, सुबोध शुक्ला, भाजपा नेता शेषशंकर तिवारी मंच पर मौजूद थे. यहां कक्षा पांचवीं और आठवीं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया. सम्मान के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी दिखी, वहीं बच्चों ने आगे बेहतर पढ़ाई करने की बात कही. छात्र-छात्राओं ने कहा कि यह अच्छा आयोजन है, जिससे सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा.

इस मौके पर संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन सराहनीय है. निश्वित ही, इस प्रयास से छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि खरौद पवित्र स्थान है, जहां भगवान शिव साक्षात विराजे हैं और इस धार्मिक नगरी के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान हुआ है, उन्हें चिरस्थायी बनाने यह सार्थक प्रयास है. संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा कि छोटे भाई पत्रकार राजकुमार साहू के द्वारा अपने बड़े भाई की स्मृति में लगातार छात्र-छात्राओं के सम्मान का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले, हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया था, यही वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू को सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने जिस तरह से संघर्ष करते पत्रकारिता की और मिसाल कायम किया, उससे नई पीढ़ी को सीखने की जरूरत है. ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं को बड़ा लाभ मिलेगा और उन्हें आगे बढ़ने हमेशा प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन हमेशा होना चाहिए, ताकि लोगों में सन्देश जाता रहे और वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू हमेशा यादों में रहे. ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का कार्य छग सरकार लगातार कर रही है, उनकी भी कोशिश रहेगी कि यह आयोजन सतत होता रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते छग खाद्य आयोग की सदस्य ज्योतिकिशन कश्यप ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू और उनके छोटे भाई पत्रकार राजकुमार साहू से पारिवारिक सम्पर्क है, इसलिए नजदीक से दोनों भाई को वे जानती हैं. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू, बहुत ही मिलनसार थे और जुनून के साथ अपने पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते थे, इसलिए 9 बरसों में उन्होंने अच्छा मुकाम हासिल कर लिया था. उन्होंने कई चैनलों और अखबारों में कार्य किया था थे. साथ ही, उन्होंने अपना वेब पोर्टल ‘खबर सीजी न्यूज’ भी शुरू किया था. उन्होंने कहा कि आज वे हमारे बीच नहीं है, लेकिन उन्हें आज हम उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए याद कर रहे हैं, निश्चित ही यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है.

पूर्व संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े ने कहा कि बरसों से उनका सम्पर्क, दोनों भाई से है. दोनों भाई एक साथ आते-जाते थे और पत्रकारिता कार्य कर लोगों के हितों के लिए काम करते थे. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू, हमारे बीच नहीं है, लेकिन यह जो आयोजन हो रहा है, यह अच्छी पहल है. इससे छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, वहीं वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू को याद करने का बड़ा यह अवसर है. उन्होंने कहा कि सम्मान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और अन्य छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आयोजन की खुशी साफ दिख रही है, यह बताता है कि प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजन की मंशा सफल हुई है.

शिवरीनारायण नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले साल के कार्यक्रम में भी वे पहुंची थीं, उस वक्त भी बड़ी प्रसन्नता हुई थी और आज भी मन प्रसन्न है, क्योंकि छोटे भाई पत्रकार राजकुमार साहू ने अपने बड़े भाई वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू को यादों में रखने बड़ा प्रयास किया है. छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की पहल की, जितनी भी तारीफ की जाए, कम ही है.

खरौद निवासी सहपाठी एवं लोहर्सी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य हेमंत यादव ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू में सीखने की बड़ी लगन थी. वे लगातार कुछ न कुछ सीखना चाहते थे. वे मल्टीटैलेंट थे. किसी कारणवश उन्होंने भले ही पढ़ाई छोड़ थी, लेकिन पढ़ाई में उनकी बेहद रुचि थी और तिवारीपारा में दुकान संचालित करते वक्त भी उनमें पढ़ने की ललक के साथ कुछ अलग करने की जिजीविषा दिखती थी. जब वे पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े और कुछ ही साल में उन्होंने जिले में अपनी बड़ी पहचान बना ली, तब हम मित्रों को भी गौरव महसूस होता था कि हमारा मित्र एक बेहतर मुकाम पर पहुंचा है. आज वे हमारे बीच नहीं है, लेकिन उन्हें याद करने का यह जो प्रयास उनके छोटे भाई पत्रकार राजकुमार साहू के द्वारा किया जा रहा है, वह हम सबके लिए अनुकरणीय है.

कार्यक्रम का संचालन हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक जागेश्वर सिदार और रविशंकर यादव ने किया. आभार प्रदर्शन मिडिल स्कूल तिवारीपारा के प्रभारी प्रधानपाठक नरेंद्र कुर्रे ने किया.

इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर निकोलस खलखो, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के पिता बिसम्भर प्रसाद साहू, बसंत यादव, शरद शर्मा, हेकृष्ण साहू, पार्षद प्रतिनिधि भूरेलाल भारद्वाज, पाली ( नैला ) के प्रगतिशील कृषक अभिषेक पाल, रवि सूर्यवंशी, अभिभावक नेतराम रोहिदास, गजानन्द यादव, विनोद साहू, कृष्णकुमार, ललिता साहू, आशादेवी, दिलीप टण्डन, अभिषेक यादव, गनेशी साहू, कन्हैया साहू, भगवंतीन रोहिदास, पूरन साहू, लक्ष्मी साहू, महेश साहू, कन्हैया लाल साहू, कबीर दास, संतोष सारथी, परदेशी टंडन, सुखसागर सारथी, कार्तिक राम बंजारे, रामनरेश, रमिता, अमरौतीन, पत्रकार राजकुमार साहू, हिमांशु साहू, प्रकाश साहू, राजीव लोचन साहू, विकास साहू, रामकुमार मनहर, साधराम मनहर, मनोहर कोसले, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल कन्हैयालाल श्रीवास, उपेन्द्र सिंह ध्रुव संकुल समन्वयक, शिक्षिका श्रीमती सरोज यादव, दुर्गा साहू, शिक्षक रामकृष्ण यादव, शेख सलीम कुरैशी, सतीश कुमार साहू, सुरेश सिंह गोंड़, शिक्षिका कावेरी साहू, शिक्षक विनय कुमार देवांगन प्रधान पाठक मिडिल स्कूल कन्या शाला, सुरेन्द्र सिंह सिदार, श्रीमती सुनीता यादव, पृना उरांव, संजय कुमार यादव, श्रीमती नंदनी कश्यप, गंगासागर कश्यप, देवेन्द्र कुमार कश्यप प्रधान पाठक मिडिल सावित्री यादव, गायत्री साहू प्रधान पाठक, शांता देवी साहू प्रधान पाठक, स्थानीय निवासी दिलीप यादव, दीपक सिदार समेत छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे.

इन प्रतिभावान छात्र-छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
अतिथियों ने तिवारीपारा 8वीं उत्तीर्ण छात्रा निशा साहू, मीनाक्षी यादव, लक्ष्मी प्रसाद रोहिदास और 5वीं उत्तीर्ण छात्र एकलव्य साहू, आकाश साहू, हेमा टण्डन को सम्मानित किया. सम्मान मिलने के बाद छात्र-छात्रा उत्साहित नजर आए और अभिभावकों ने भी आयोजन को लेकर खुशी जताई.

हायर सेकेंडरी स्कूल खरौद के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का हो चुका है सम्मान
पिछले साल 14 सितंबर 2022, हिंदी दिवस के मौके पर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं का सम्मान वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में हुआ था. इस दौरान भी छात्र-छात्र उत्साहित नजर आए थे. सम्मान कार्यक्रम की छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने तारीफ की थी.

संघर्षों में बीता था पत्रकारिता के 9 बरस
छग की काशी खरौद निवासी वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू ने जांजगीर-चाम्पा जिले में 9 बरस तक पत्रकारिता की और वे साधना न्यूज, स्वराज एक्सप्रेस और आईएनएच न्यूज के जिला संवाददाता थे. साथ ही, साप्ताहिक अखबार ‘किसान वीर’ और दैनिक दैनिन्दिनी के जिला संवाददाता रहे. अहम बात है कि पढ़ाई छोड़ने के 16 बरस बाद 10, 12वीं की पढ़ाई की थी, फिर बीए और कम्प्यूटर, कटिंग टेलरिंग में आईटीआई की थी. साथ ही, हिंदी साहित्य में एमए किए थे. इस तरह से शिक्षा की बदौलत पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया था.

Back to top button