वायरल न्यूज़हेडलाइन

प्रधान पाठिका सस्पेंड, संकुल समन्वयक को नोटिस : स्कूली बच्चों से टॉयलेट साफ कराने के VIRAL VIDEO पर एक्शन.. डीईओ ने की कार्रवाई.. DEO बोले …

अंबिकापुर 6 दिसंबर 2022। स्कूली बच्चों से टायलेट सफाई मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। शिक्षा विभाग ने स्कूल की प्राचार्य उमा प्रजापति को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही संकुल समन्वयक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। दरअसल ये मामला सरगुजा से आदिवासी बाहुल्य ग्राम हसुली के शासकीय प्राथमिक शाला का है।

स्कूली बच्चे का टायलेट साफ करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो में स्कूली बच्चे बोलते भी दिख रहे हैं कि प्रधान पाठिका उमा प्रजापति उनसे शौचालल साफ करा रही है। इस मामलें में स्कूल प्रबंधन की दलील थी कि स्वीपर नहीं आया है, इसलिए स्कूली बच्चे सफाई कर रहे हैं। बच्चों का कहना है कि स्कूल में कोई सफाई कर्मी नहीं है, इसकी वजह से बच्चों को ही शौचालय साफ करना पड़ता है।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहा ने बताया कि …

वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर विभाग ने संज्ञान लिया है। प्रधान पाठिका को सस्पेंड कर दिया गया है और संकुल समन्वयक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

संजय गुहा, जिला शिक्षा अधिकारी, सरगुजा

Back to top button