बिग ब्रेकिंग

प्रमोशन निरस्त : जेडी कार्यालय ने डीईओ को भेजा पत्र… गलत प्रमोशन के लिए शो-कॉज नोटिस का जवाब किया तलब… पढ़िेये आदेश

रायपुर 15 मार्च 2022। शिक्षा विभाग में प्रमोशन का मुद्दा सुलझ ही नहीं रहा है। एक तरफ सहायक शिक्षकों व शिक्षकों के प्रमोशन पर हाईकोर्ट में स्टे लगा है, तो वहीं बिलासपुर संयुक्त संचालक ने गौरेला पेंड्रा मरवाही में सहायक ग्रेड 3 के प्रमोशन को निरस्त कर दिया है। इस बाबत जेडी ने डीईओ को पत्र जारी किया है।

जेडी कार्यालय की तरफ से जारी पत्र में डीईओ को कहा गया है कि सहायक ग्रेड- 3 से सहायक ग्रेड 2 में हुए प्रमोशन को लेकर कई तरह की शिकायतें मिली है, वहीं दस्तावेजों के अध्ययन में भी कई तरह का खामियां मिली है। जेडी कार्यालय ने कहा है कि प्रमोशन जीएडी के नियमों के मुताबिक नहीं है, लिहाजा प्रमोशन आदेश को निरस्त किया जाता है।

जेडी कार्यालय ने कहा है कि प्रमोशन आदेश को निरस्त कर दोबारा से डीपीसी कर अहर्ता वाले कर्मचारियों का प्रमोशन की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरा करे और अनियमितता के संदर्भ में 7 दिन में शो कॉज नोटिस का जवाब दें।

Back to top button