जॉब/शिक्षा

RAILWAY JOB: दसवीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर वैकेंसी…इस तारीख तक आवेदन का मौका…

नई दिल्ली 2 जुलाई 2022 भारतीय रेल की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई (INTEGRAL COACH FACTORY, CHENNAI) ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत अप्रेंटिस के 876 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये भर्ती 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट धारक दोनों युवाओं के लिए निकाली गई है. चयनित उम्मीदवारों को एक साल या दो साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2022 है.
ट्रेड के आधार पर रिक्तियां
कारपेंटरः 50 पद

इलेक्ट्रीशियनः 156 पद

फिटरः 143 पद

मशीनिष्टः 29 पद

पेंटरः 50 पद

वेलडरः 170 पद

पासाः 02 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा धारक युवा इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं मान जाएंगे.
आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार की आयु की गणना 26 जुलाई 2022 के आधार पर की जाएगी. एससी और एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट है.

स्टाइपेंड

फ्रेशर्स – कक्षा 10वीं- 6000/- (प्रति माह)

फ्रेशर्स – कक्षा 12वीं पास 7000/- (प्रति माह)

पूर्व आईटीआई – 7000/- (प्रति माह)

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

आवेदन शुल्क (Application Fee)

उम्मीदवारों को इसके लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.

कैसे करें आवेदन (How to Apply)

इच्छुक उम्मीदवार आईसीएफ की वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू है और उम्मीदवार 26 जुलाई तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अधिक जानकारी

किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार इस नंबर 044-26147708 पर संपर्क करें.

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथिः 26 जून 2022 से

Back to top button