Uncategorized @hiजॉब/शिक्षा

वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए निकाली गई रैली…… राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोग को बताए वैक्सीन के फायदे

सूरजपुर 31 अक्टूबर 2021। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-बसदेई, सूरजपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व स्वास्थ्य विभाग-बसदेई द्वारा आज शासन,प्रशासन द्वारा निर्देशित वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता रैली निकाला गया।

जिसमें प्रत्येक लोगों को वैक्सीन लगाया जा सके व वैक्सीन हेतु लोगों के मन में भ्रम को भी दूर भी किया जा सके और शत प्रतिशत वैक्सीन के साथ पूरा गांव व समाज स्वस्थ रह कर अपना जीवन यापन कर सके,ऐसी शासन की मंशा को पूरा करने के लिए नारा, स्लोगन, गीत के साथ यह जागरूकता प्रेरणा भव्य रैली निकालकर लोगों को इसका महत्व व विशेषता बताकर इसका फायदा के बारे में विस्तार पूर्वक गली, मोहल्ला, चौराहा, दुकान, सड़क, मकानों व समूह में प्रचार प्रसार किया गया।

वैक्सीन के फायदे के बारे में जन-जन महिला, पुरुष, बुजुर्ग, जवान एक-एक व्यक्ति को बता कर वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. मीना सोनी, मनीष साहू, दीपक साहू, दिनेश राजवाड़े, विद्यालय से प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद सोनी, अजय प्रताप सिंह, नन्द किशोर साहू, श्रीमती गायत्री सोनी, राम प्रकाश त्रिपाठी, अनीता त्रिपाठी, रिजवाना परवीन, श्रीमती लीना खलखो, श्रीमती वीणा प्रसाद, विजेंद्र कुमार उपाध्याय, उमेश कुमार गुर्जर, दिनेश सोनी, वीरेंद्र उइके, सद्दाम हुसैन, राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बसदेई के साथ स्वयंसेवकों में से प्राची राजवाड़े, प्रियंका राजवाड़े, ज्योति राजवाड़े, डुलेश्वरी राजवाड़े, रोशनी राजवाड़े, दुर्गावती राजवाड़े, आरती राजवाड़े, अंजलि विश्वकर्मा, बबीता सारथी, भूमिका सारथी, ट्विंकल राजवाड़े, अलका सिंह, तुलसी राजवाड़े, श्वेता, पायल गुप्ता, यामिनी राजवाड़े, तमेश्वरी राजवाड़े, मीरा राजवाड़े, गीता सिंह, गायत्री, परमेश्वरी यादव, प्रमिला, रानी, मंजू, सुमित्रा, सविता, नीलम राजवाड़े, पूनम, संजय कुमार राजवाडे, दीपक कुमार सिंह, विकास राजवाड़े, सोभू प्रसाद, प्रियांशु, बजेंद्र कुमार, केश्वर राजवाड़े, कन्हैया के साथ समस्त स्वयंसेवक वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित जागरूकता रैली में उपस्थित रहे।

Back to top button