हेल्थ / लाइफस्टाइल

गर्मियों में Healthy Hair के लिए अपनाये ये टिप्स जो आपके बालो का रखेंगे ख़ास ख्याल

गर्मियों में Healthy Hair के लिए अपनाये ये टिप्स

गर्मियों में Healthy Hair के लिए अपनाये ये टिप्स जो आपके बालो का रखेंगे ख़ास ख्याल अगर बाल सिर से चिपके हुए और जरूरत से ज्यादा चिपचिपाहट लिए नजर आएं तो पूरा लुक खराब हो जाता है आइये आपको इसके सीक्रेट्स के बारे में बताते है तो बने रहिये अंत तक-

गर्मियों में Healthy Hair के लिए अपनाये ये टिप्स जो आपके बालो का रखेंगे ख़ास ख्याल

Read Also: DSLR से बेस्ट क़्वालिटी की फोटुए खचाखच खीचेगा Nokia का जबरदस्त स्मार्टफोन,देखे

हीटिंग टूल्स को कहें ना (say no to heating tools)

hair को स्टाइल करने के लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, गर्मियों के मौसम में हीटिंग टूल्स के इस्तेमाल से हेयर डैमेज बढ़ता है और बाल बाउंसी नजर आने के बजाय पर सिर पर दबे हुए दिखने लगते हैं. वहीं, हीटिंग टूल्स बालों से उनका मॉइश्चर छीन लेता है जिससे बाल रूखे-सूखे और बेजान दिखने लगते

गर्मियों में Healthy Hair के लिए अपनाये ये टिप्स जो आपके बालो का रखेंगे ख़ास ख्याल

अंडा आएगा काम (egg will work)

हफ्ते में एकबार बालों पर अंडे के हेयर मास्क (Egg Hair Mask) का इस्तेमाल बालों की चिपचिपाहट से छुटकारा दिलाता है और बालों को हाइड्रेशन देता है. अंडे में दही मिलाकर सिर पर 20 मिनट लगाकर धो सकते हैं. इसके अलावा, दही और शहद को मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं

गर्मियों में Healthy Hair के लिए अपनाये ये टिप्स जो आपके बालो का रखेंगे ख़ास ख्याल

रात में लगाएं तेल (apply oil at night)

Hair पर दिन में तेल लगाने पर सिर चिपचिपा नजर आने लगता है और पसीने के साथ-साथ स्कैल्प से तेल बहता दिखता है. ऐसे में रात के समय सिर पर तेल लगाएं. तेल को रात में सिर पर लगाकर मालिश की जाए और अगले दिन बालों को धोकर साफ किया जाए तो बाल मुलायम (Soft Hair) बनते हैं और बाउंसी भी नजर आते

Back to top button