गैजेट्स

iPhone के लुक को मात देगा स्लिम बॉडी वाला Motorola का जबरदस्त फ़ोन,देखे क़्वालिटी

iPhone के लुक को मात देगा स्लिम बॉडी वाला Motorola का जबरदस्त फ़ोन

iPhone के लुक को मात देगा स्लिम बॉडी वाला Motorola का जबरदस्त फ़ोन,देखे क़्वालिटी आइये आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताते है जिसके सामने Vivo और Oppo आईफोन ने भी घुटने टेके है तो बने रहिये अंत तक बताते है Motorola का जबरदस्त स्मार्टफोन जिसका नाम है Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन-

iPhone के लुक को मात देगा स्लिम बॉडी वाला Motorola का जबरदस्त फ़ोन,देखे क़्वालिटी

Read Also: DSLR से बेस्ट क़्वालिटी की फोटुए खचाखच खीचेगा Nokia का जबरदस्त स्मार्टफोन,देखे

लग्जरी स्मार्टफोन आज के समय में ग्राहकों की पहली पसंद बन गए हैं। ऐसे में सभी कंपनियां ग्राहकों की इस डिमांड को पूरा करने में लगी हैं। हालांकि भारत में ग्राहक ऐसे स्मार्टफोन को भी कम कीमत में पाना चाहते हैं। तो देखे इस स्मार्टफोन  स्पेसिफकेशन देखे-

Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर – लीक जानकारी की मानें तो Motorola X50 Ultra को कंपनी द्वाराुर आईफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो काफी तगड़ा परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। वहीं इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 14 आधारित हेलो UI पर लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone के लुक को मात देगा स्लिम बॉडी वाला Motorola का जबरदस्त फ़ोन,देखे क़्वालिटी

डिस्प्ले – Motorola X50 Ultra में यूजर्स को 6.67 इंच की बड़ी pOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसपर 144Hz रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिल सकता है।

iPhone के लुक को मात देगा स्लिम बॉडी वाला Motorola का जबरदस्त फ़ोन,देखे क़्वालिटी

कैमरा – फोटोग्राफी के लिए Motorola X50 Ultra में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 3x तक जूम के साथ 64MP का टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की बात सामने आई है। वहीं इसमें सेल्फी के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

iPhone के लुक को मात देगा स्लिम बॉडी वाला Motorola का जबरदस्त फ़ोन,देखे क़्वालिटी

बैटरी – Motorola X50 Ultra में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है और इसके साथ ही इसमें 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। कीमत का भी बहुत जल्द खुलासा होगा!

Back to top button