हेडलाइन

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के पक्ष में निकली रैली पर रायपुर पुलिस एक्शन में… जारी किया नोटिस, आज 11 बजे आयोजकों को किया तलब

रायपुर 23 मार्च 2023।  खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के समर्थन में राजधानी रायपुर में बुधवार को निकली रैली पर रायपुर पुलिस ने एक्शन लिया है। थाना सिविल लाइंस ने आयोजक को नोटिस जारी कर कल सुबह 11 बजे तक जवाब देने का निर्देश दिया हैं।

 रायपुर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है कि दिलेर सिंह रंधावा निवासी श्यामनगर तेलीबांधा समेत सिख समाज के 50-60 लोगों द्वारा तेलीबांधा गुरुद्वारा से पंचशील नगर तक बिना किसी अनुमति एवं पूर्व सूचना के आज शाम पंजाब में अमृतपाल सिंह के विरुद्ध हो रही कार्यवाही के विरोध में रैली निकाली गई थी।इस रैली के संबंध में थाना सिविल लाइंस द्वारा आयोजक को नोटिस जारी कर कल सुबह 11 बजे तक जवाब देने निर्देशित किया गया है।

आपको बता दें कि इस रैली के दौरान अमृतपाल के समर्थकों ने उसके पक्ष में जमकर नारेबाजी करते हुए पंजाब की AAP सरकार का पुतला भी फूंका। रैली में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सहित युवा शामिल हुए थे। इधर, रैली के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय प्रशासन इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजधानी में विधानसभा सत्र के दौरान इस तरह की रैली निकाली गई.

Back to top button