जबरदस्त अंदाज में launch हुआ 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला Realme C55 स्मार्टफोन

जबरदस्त अंदाज में launch हुआ 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला Realme C55 स्मार्टफोन कंपनी ने कम बजट वाले smartphone सीरीज की नवीनतम किस्त है। जिसे 2024 में लॉन्च किया जायेगा। ये phone उन यूजर्स को लक्षित करता जो एक किफायती दाम में strong performance और स्टाइलिश डिजाइन वाला smartphone चाहते हैं।

Realme C55 smartphone डिस्प्ले

Realme C55 smartphone में आपको 6.72 इंच का बड़ा FHD+ (2400 x 1080 pixels) डिस्प्ले भी दिया जाएर्गा। साथ ही ये डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा। जो स्मूथ और गेमिंग के लिए बेहतर अनुभव भी उपलब्ध करेगा। साथ ही 180Hz टच सैंपलिंग रेट भी दिया जायेगा।

108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ तूफानी फीचर्स वाला Realme C53 Smartphone

Realme C55 smartphone Performance

Realme C55 स्मार्टफोन में आपकों MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के दौरान संचालित किया जायेगा। जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बहुत ही जबरदस्त होगा। अब ये प्रोसेसर Realme UI 4.0 पर आधारित होगा। जो Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। रियलमी सी55 तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आता है: 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज।

Realme C55 smartphone Camera

  • Realme C55 स्मार्टफोन के कैमरा कॉलिटी की अगर बात करे तो आपको ये phone में 64MP का कैमरा भी दिया जायेगा। जो एक एक 8MP का front camera selfie और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया जायेगा।साथ ही रियर कैमरा अच्छी रोशनी में अच्छी तस्वीरें लेता है।

Realme C55 smartphone Battery

Realme C55 स्मार्टफोन के बैटरी की अगर बात करे तो आपको ये phone में 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी। साथ ही ये 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट भी करेगी। जबरदस्त अंदाज में launch हुआ 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाला Realme C55 स्मार्टफोन

NW News