जॉब/शिक्षाहेडलाइन

CG- 700 पदों पर भर्ती : देखिये किन-किन पदों पर होगी भर्तियां, योग्यता और चयन की प्रक्रिया जाने

बिलासपुर 9 जनवरी 2023। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 13 जनवरी को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठानों द्वारा एच.आर., टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, सेल्समेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेफ, हाउसकीपिंग, ट्रेनी जैसे 700 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आई.टी.आई., एम.बी.ए. आदि निर्धारित की गई है।  

आई.टी.आई. डभरा में 10 जनवरी को रोजगार पंजीयन शिविर का होगा आयोजन

जांजगीर-चांपा । जिला रोजगार कार्यालय द्वारा युवाओं को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से शासकीय आई.टी.आई. डभरा में रोजगार पंजीयन शिविर का आयोजन मंगलवार 10 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे से 3.00 बजे तक किया जा रहा है।
      जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में नया रोजगार पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जावेगा। नया पंजीयन के लिये सभी युवाओं को च्वाईस सेंटर से ऑनलाइन कराकर सत्यापन हेतु अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं जाति, निवास, आदि प्रमाण पत्रों के साथ एवं स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा। शिविर में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक, आवेदिका अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं आधारकार्ड की छायाप्रति के साथ स्वयं उपस्थित होकर रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण ,पंजीयन मार्गदर्शन में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

जशपुर में प्लेसमेंट कैम्प 12 जनवरी को

जशपुरनगर ।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 12 जनवरी 2023 को 71 पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प हेतु अविनाश इन्टरप्राईजेस प्राइवेट से 08 तथा एस.बी.आई लाईफ शाखा पत्थलगांव से 63 पद हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसके तहत् अविनाश इन्टरप्राइजेज प्राइवेट में सिक्योरिटी गार्ड के 02 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, सिलाई के 01 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 5वीं, इलेक्ट्रीशियन के 03 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वी, 12वीं व आईटीआई, मेडिसिन के पैंकीग 01 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, और जी.डी.ए स्टाफ 01 के पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं रखी गई है।
इसी प्रकार एस.बी.आई लाईफ शाखा पत्थलगांव में लाईफ मित्र के 60 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं, एसओ/डीएम के 02 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं सेल्स सर्पाटके 01 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अपने मूल दस्तावेज एवं दो नग पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ ही जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।

Back to top button