बिग ब्रेकिंग

देश-प्रदेश के साथ विदेश से मिल रहे रायपुर के रीपा को ऑर्डर…

रायपुर 13 सितंबर 2023/ छत्तीसगढ़ शासन की योजना रीपा को देश ही नही बल्कि देश के बाहर भी नई पहचान मिल रही है। जिले के धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत ग्राम निलजा के रीपा में बनाए गए उत्पाद की मांग विदेशों तक हो रही है। इस रीपा से जुड़े हुए संस्था राईस बाउल के उत्पाद खरीदने के लिए फिलिपींस, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका से डिमांड आ रहे है।

राईस बाउल कंपनी के संस्थापक श्री निपुण बताते हैं कि कंपनी शुरू करने से पहले उन्होंने रीपा से ट्रेनिंग ली जिसके बाद उन्होंने अपने प्रोडक्ट का निर्माण शुरू किया। वे कहते हैं छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहते हैं यहां चावल का उत्पादन बहुत है, इसलिए अपनी ब्रांड का नाम राइसबाउल रखा। साथ ही घर में चावल से प्रोडक्ट्स जैसे बड़ी, चाकोली, नाचोस, मिक्सचर बनाना शुरू किया

उल्लेखनीय है कि लोकल मार्केट में अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने के बाद निपुण ने अपने ब्रांड के नाम से वेबसाइट बनाया। वेबसाइट के जरिए छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य दूसरे राज्यों में भी राइसबाउल के प्रोडक्ट्स को पहुंचाने का काम किया।

Back to top button