स्पोर्ट्स

Rishabh Pant का एक्सीडेंट के बाद पहला बयान, बोले मैं चुनौतियों के लिए तैयार, ‘देवदूत’ की फोटो शेयर कर जताया आभार….

Rishabh Pant: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार रिएक्शन दिया है। एक्सीडेंट के 17 दिन बाद पंत ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही। साथ ही साथ उन्होंने बीसीसीआई को मुश्किल समय में साथ देने के लिए शुक्रिया भी कहा। पंत का कार एक्सीडेंट 30 दिसंबर को हुआ था। वो उस समय दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे जब उनकी गाड़ी दिल्ली-देहरादून हाइवे के डिवाइडर से टकरा गई।

पंत को कार एक्सीडेंट के बाद पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ता कराया गया था। उनकी पीठ, पैर और लिगामेंट में चोट लगी थी। कुछ समय देहरादून में रहने के बाद ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया। मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल में पंत के लिगामेंट की सर्जरी हुई। बीसीसीआई ने ही पंत के इलाज का पूरा खर्चा उठाया।

ट्विटर पर पंत ने बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही है और आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। मुश्किल समय में साथ देने के लिए बीसीसीआई, फैन्स, सरकारी अथॉरिटी को भी पंत ने धन्यवाद कहा है और उनका कहना है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करना चाहते हैं।

ऋषभ पंत ने लिखा, ‘मैं समर्थन और शुभकामनाओं के लिए काफी विनम्र महसूस कर रहा हूं और सबका आभारी हूं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही। रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है और मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। बीसीसीआई, जयशाह और सरकारी अथॉरिटी को धन्यवाद।’

पंत ने आगे लिखा, ‘अपने दिल की गहराई से मैं अपने सभी प्रशंसकों, टीममेट्स, डॉक्टरों और फिजियो को भी उनके दयालु शब्दों और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। आप सभी को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हूं।’

पंत ने दूसरे ट्विटर के माध्यम से खासतौर पर उन दो लोगों का भी जिक्र किया है जिसने दुर्घटना के बाद उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने में काफी मदद की थी। पंत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर पाऊं, लेकिन मैं इन दो हीरोज रजत कुमार और निशु कुमार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच सकूं। धन्यवाद. मैं हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा।’

बता दें कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। पंत अपनी मर्सिडीज कार से रुड़की जा रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद कार में आग लग गई। गनीमत रही कि वह बच गए। हालांकि उनको काफी चोटें आई थी। हादसे के बाद ऋषभ पंत का पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज हुआ था। फिर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था। जहां उनके घुटने के लिगामेंट की सर्जरी हुई।

Back to top button