स्पोर्ट्स

IPL 2024: धोनी-कोहली के बीच पहला मैच …कहां और कैसे देख पाएंगे फ्री में लाइव मैच

नई दिल्ली 21  मार्च 2024 आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होने में अब महज एक दिन शेष रह गया है। शुक्रवार को पहले मुकाबले में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) से होगा। दोनों टीमों ने इस मैच के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। सीएसके और आरसीबी की टीम में दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं और दोनों के ही पास विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा पूल है। दोनों ही टीमें जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करना चाहेंगी, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी और आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कल होने वाले मैच की संभावित अंतिम एकादश क्या हो सकती है।

आईपीएल 2024 टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2024 के 17वें सीजन की टीवी पर स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल पर होगी। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा एप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

वहीं, इस टू्र्नामेंट की पल-पल की जानकारी अमर उजाला की वेबसाइट पर दी जाएगी

सीएसके और आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैः

चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठार्कुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरुः विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।

 

आईपीएल के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल

मैच तारीख टीमें जगह
1 22 मार्च CSK vs RCB चेन्नई
2 23 मार्च PBKS vs DC मोहाली
3 23 मार्च KKR vs SRH कोलकाता
4 24 मार्च RR vs LSG जयपुर
5 24 मार्च GT vs MI अहमदाबाद
6 25 मार्च RCB vs PBKS बेंगलुरु
7 26 मार्च CSK vs GT चेन्नई
8 27 मार्च SRH vs MI हैदराबाद
9 28 मार्च RR vs DC जयपुर
10 29 मार्च RCB vs KKR बेंगलुरु
11 30 मार्च LSG vs PBKS लखनऊ
12 31 मार्च GT vs SRH अहमदाबाद
13 31 मार्च DC vs CSK विशाखापत्तनम
14 1 अप्रैल MI vs RR मुंबई
15 2 अप्रैल RCB vs LSG बेंगलुरु
16 3 अप्रैल DC vs KKR विशाखापत्तनम
17 4 अप्रैल GT vs PBKS अहमदाबाद
18 5 अप्रैल SRH vs CSK हैदराबाद
19 6 अप्रैल RR vs RCB जयपुर
20 7 अप्रैल MI vs DC मुंबई
21 7 अप्रैल LSG vs GT लखनऊ

Back to top button