Business

डेयरी फार्मिंग के लिए बेस्ट होगी साहीवाल नस्ल की गाय,जाने कितना महगा बिकता है दूध

डेयरी फार्मिंग के लिए बेस्ट होगी साहीवाल नस्ल की गाय

डेयरी फार्मिंग के लिए बेस्ट होगी साहीवाल नस्ल की गाय,जाने कितने महगा बिकता है दूध पशुपालन का व्यवसाय करके अच्छी खासी आमदनी प्राप्त करने के लिए दुधारू पशुओं का होना काफी जरूरी है कमाई का जरिया बनी साहीवाल नश्ल को गाय तो आइये बताते है कैसे तो बने रहिये अंत तक-

डेयरी फार्मिंग के लिए बेस्ट होगी साहीवाल नस्ल की गाय,जाने कितना महगा बिकता है दूध

Read Also: बजट में पेश है 8Gb की शानदार RAM वाला Redmi 5G स्मार्टफोन,देखे कीमत

साहीवाल नस्ल की गाय देगी इतना दूध

साहीवाल नस्ल की यह गाय को यदि आप भरपूर सुविधा देते है तो यह रोज आपको 10 से 16 किलो दूध का उत्पादन कर सकती है। साहीवाल नस्ल की गाय अधिकतर राजस्थान और हरियाणा में देखी जा सकती है !

डेयरी फार्मिंग के लिए बेस्ट होगी साहीवाल नस्ल की गाय,जाने कितना महगा बिकता है दूध

जाने साहीवाल नस्ल की गाय के बारे में

साहीवाल गाय के बारे में देखा जाए तो इस गाय की शारीरिक संरचना अन्य गायों से अलग होती है। साहीवाल गाय के सींग छोटे और मोटे होते हैं। इसका सिर चौड़ा और शरीर का आकार मध्यम होता है। इस नस्ल की गायों की गर्दन के नीचे भारी त्वचा लटकती रहती है।

डेयरी फार्मिंग के लिए बेस्ट होगी साहीवाल नस्ल की गाय,जाने कितना महगा बिकता है दूध

साहीवाल नस्ल की पहचान

साहीवाल नस्ल के बैल की पीठ पर एक बड़ा कूबड़ (सूर्य केतु नाड़ी) होता है जिसकी ऊंचाई 136 सेमी होती है। वही मादा की पीठ पर कूबड़ (सूर्य केतु नाड़ी) की ऊंचाई 120 सेमी होती है।

Back to top button