पॉलिटिकलबिग ब्रेकिंग

6 महिला सांसदों के साथ शशि थरूर की तस्वीर हुई वायरल….. ट्रोल होने पर मांगी माफी,. कही ये बात …

नई दिल्ली 29 नवंबर 2021 । छह महिला सांसदों के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर की एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।  इस तस्वीर को खुद शशि थरूर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है । संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कि इस तस्वीर को लेकर लोगों ने भी काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है।  यूजर्स ने शशि थरूर की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।  कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि “कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिए आकर्षक जगह नहीं है।  आज सुबह मेरे 6 साथी सांसदों के साथ। 

इस तस्वीर में कांग्रेस सांसद परनीत कौर, जोथिमनी, टीएमसी सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती,   एनसीबी  सांसद सुप्रिया सुले और डीएमके सांसद धमिजाची थंगापंडियन मौजूद है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की इस तस्वीर के साथ लोगों की खूब सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। तस्वीर पर कमेंट करते हुए वकील करुणा नंदी ने कहा कि शशि थरूर ने चुने हुए राजनेताओं को उनके लुक तक सीमित करने की कोशिश की है और खुद को केंद्र में दिखाया है। शशि थरूर की तस्वीर पर एक ट्विटर यूजर मोनिका ने लिखा है कि मुझे यकीन है कि खुलेआम सेक्सिज्म पर वामपंथी उदारवादियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया आएगी, जैसे उत्तराखंड के सीएम तीरथ रावत के फटे जींस विवाद पर आई थी।़

अन्य ट्विटर यूजर अलीशा रहमान ने लिखा है कि यह सही है कि लोकसभा में महिलाओं को केवल ग्लैमर को बढ़ाने के लिए चुना जाता है, यही कारण है कि कुछ दल महिला आरक्षण विधेयक पर जोर दे रहे हैं बकवास। वही ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि महिलाएं लोकसभा को आकर्षक बनाने की सजावट की सामान नहीं है, वे सांसद हैं और आप अपमान कर रहे हैं

Back to top button