कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्य सचिव को दी आंदोलन की सूचना, इन चार मांगों को लेकर 6 अगस्त से शुरू होगा चरणबद्ध आंदोलन

रायपुर 30 जुलाई 2024। महंगाई भत्ता, एरियर्स सहित चार सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। चार सूत्री आंदोलन का आगाज 6 अगस्त से होगा। चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्य सचिव को भी दे दी है। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि महंगाई भत्ता, लंबित एरियर्स सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी वर्ग  ने आंदोलन की घोषणा की है।

फेडरेशन के प्रमुख मांगों में …
  • प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए। साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए।
  • प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए।
  • केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए।
  • भाजपा घोषणा पत्र अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए।

28 जुलाई को फेडरेशन ने बैठक की थी, जिसमें इस बात का निर्णय लिया गया था कि “झन कर इनकार, हमर सुनव सरकार” स्लोगन के तहत चार चरणों में आंदोलन किया जायेगा।

  • प्रथम चरण- 06 अगस्त 2024 को इंद्रावती भवन (संचालनालय) से मंत्रालय तक मशाल रैली का आयोजन।
  • द्वितीय चरण- 20 अगस्त 2024 से 30 अगस्त 2024 तक माननीय विधायकों एवं सांसदों को ज्ञापन।
  • तृतीय चरण:- 2 रायपुर, दिनांक 22/07/20 11 सितम्बर 2024 को जिला / ब्लॉक / तहसील मुख्यालय में मशाल रैली का आयोजन।
  • चौथा चरण :- 27 सितम्बर 2024 को सामुहिक अवकाश लेकर कलम बंद-काम बंद हड़ताल, जिलों में सामुहिक धरना-प्रदर्शन का आयोजन।
Aaj Ka Rashifal: मेष और वृष राशि वाले रहेंगे परेशान, मिथुन सहित चार राशियों के लिए आज धनलाभ और प्रमोशन का योग, देखिये आज का राशिफल

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सरकार यदि 27 सितम्बर 2024 तक उल्लेखित मांगों के समाधान नहीं करती है तो फेडरेशन को अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

NW News