कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन खरसिया ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…..मोदी की गारंटी पूरा करने का किया मांग

खरसिया 12 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन खरसिया के द्वारा प्रांतीय आह्वान पर 11 सितंबर 2024 को रैली निकालकर एसडीएम खरसिया के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसके लिए विकासखंड खरसिया के सभी अधिकारी कर्मचारी 4:00 बजे मदनपुर चौक के सभा स्थल में एकत्र हुए। जहां पर फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक दीनबंधु जायसवाल, सह संयोजक गुलाब कंवर, कोषाध्यक्ष नोहर साय गवेल, संयुक्त शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, पेंशनर संघ के अध्यक्ष बद्री प्रसाद गवेल आदि ने सभा को संबोधित किया और छत्तीसगढ़ सरकार से घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में शासकीय सेवकों से किए गए वायदों के अनुसार केंद्र के समान नियत तिथि से महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता देने , चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने, 300 दिन का अवकाश नदीकरण दिए जाने को पूरा नहीं करने पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आलोचना किया तथा शीघ्र पूरा करने का मांग किया गया।ठीक 5.00 बजे रैली निकाला गया जो एसडीएम कार्यालय पहुंचा। जहा 5.30 बजे एसडीएम मैडम को उनके कक्ष के बाहर जहा सभी कर्मचारी उपस्थित थे, वहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

यह कार्यक्रम फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ के सभी विख, जिला, संभाग, राजधानी मुख्यालय में किया गया। आज के रैली ज्ञापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन खरसिया के दीनबंधु जायसवाल ब्लॉक संयोजक,गुलाब सिंह कंवर सह संयोजक, नोहर साय गबल कोषाध्यक्ष , गिरजा शंकर शुक्ला उप प्रांताध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ, रामअवतार पटेल अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक, भारत भूषण पटेल अध्यक्ष शिक्षक फेडरेशन, श्यामलाल बंजारे अध्यक्ष पशु चिकित्सा संघ, राम किशोर पटेल अध्यक्ष कृषि विस्तार अधिकारी संघ, बद्री प्रसाद गवेल अध्यक्ष पेंशनर संघ, नर्मदा देवी गवेल महिला मोर्चा, दलपति सिंह अध्यक्ष अभियंता संघ, खगेश्वर पटेल अध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन, पवन कुमार साहू,  जे आर पटेल, शंकर सोनी, राधेश्याम खुटें, रमाकांत पांडे, गीता निषाद, लकेश्वर राठौर, संजय कुमार राठौर, अरविंद कुमार राठिया,  टोंकोढर सिंचाई विभाग, शिव गोविंद यादव, भुवनेश्वर पटेल, चंद्र भूषण राठिया, साखी गोपाल राठौर, राकेश साहू , मोहतराम चंद्रा, श्याम कुमार जायसवाल, खगेश्वर साहू, अशोक कुमार राठौर, छतराम पटेल, किशन लाल चौहान, मनोज कुमार डनसेना, ज्ञानिक राम जगत, ठंडा राम सिदार, राजकुमारी मानिकपुरी, हर प्रसाद ढेढे, भोलाराम बर्मन, प्रमोद कुमार, टांकेश्वर मिश्रा, चंद्रकला गबेल, सरिता सिदार, अम्बिका राठिया, कुंजबिहारी जायसवाल, यशवंत पटेल, मेनका डनसेना, अनुसूया तंबोली, यशवंत कुमार पटेल, गौरी शंकर चौहान, लीलाधर साहू, सी पी भारद्वाज, किशोर कुमार मिंज आदि विभिन्न संगठन के कर्मचारियों की उपस्थिति में ज्ञापन का कार्य सौंपा गया। अंत में ज्ञापन के पश्चात छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन खरसिया के संयोजक श्री दीनबंधु जायसवाल संयोजक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

लेके रहिबो...लेके रहिबो...27 सितंबर को हड़ताल की जबरदस्त तैयारी, फेडरेशन चीफ कमल वर्मा ने थामी कमान, संभागस्तर पर समीक्षा की, बोले, लाखों कर्मचारी होंगे हड़ताल में शामिल

NW News