शिक्षक/कर्मचारी

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि शिक्षक क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकते ?

रायपुर 15 जुलाई 2022। शिक्षकों को निकम्मा कहने वाले विवाद के बाद से ही ये बहस छिड़ गयी है कि शिक्षक क्या नहीं कर सकता है। शिक्षकों दलील है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कामों से मुक्त करके देखिये शिक्षक छत्तीसगढ़ के शिक्षक जगत की खबरों को सर्वोच्च मुकाम पर पहुंचा सकता है। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि शिक्षक क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकते ?

  • शिक्षक दाढ़ी नहीं रख सकता,
  • टीशर्ट नहीं पहन सकता,
  • पाजामा कुर्ता नहीं पहन सकता
  • गर्मी से पसीना बहे तो गमछा नहीं रख सकता,
  • शिक्षण करते समय किसी का कॉल आएं तो फोन टच नहीं कर सकता,
  • शिक्षक गॉगल्स नहीं पहन सकता
  • शिक्षक दो मिनट के लिए आँख बंद कर चिंतन नहीं कर सकता।

लेकिन अन्य विभाग के ये गैर शिक्षकीय कार्य कर सकते है

शिक्षक चुनाव कार्य संपन्न कर सकता है,
मतगणना कर सकता है,
मास्टर ट्रेनर बन सकता है,
बीएलओ बन सकता है,
पशु गणना कर सकता है,
जन गणना कर सकता है,

  • होटल मैनेजमेंट किए बगैर प्रतिदिन सैंकड़ो बच्चों को भोजन करा सकता है,
  • शिक्षण के अतिरिक्त लिपिक की भांति कार्यालयीन कार्य कर सकता है,
  • शिक्षक छात्रों को अल्बेंडाजोल खिला कर चिकित्सक होने का प्रमाण दे सकता है।
  • आपातकाल में ड्यूटी कर सकता है,
    महीनों वेतन की देरी होने पर भी शूरवीरों की भांति कर्जा लेकर डटकर ड्यूटी कर सकता है।
  • क्योंंकि शिक्षक तो अजेय है,
    धन्य हैं शिक्षक।

Back to top button