हेडलाइनब्यूरोक्रेट्स

एडिश्नल एसपी का आकस्मिक निधन: कार से लौट रही महिला AIG की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने पर पहले हो गयी मौत, महिला सेल में थी पोस्टेड

AIG Pratibha Tripathi dies of heart attack : कार से परिवार के साथ इंदौर से भोपाल जा रहीं महिला एएसपी (एआईजी) भोपाल प्रतिभा त्रिपाठी की मौत हो गया। उनकी तबीयत इंदौर भोपाल रोड पर सोनकच्छ क्षेत्र में अचानक बिगड़ गई। साथ में मौजूद परिवार के सदस्य उनको लेकर सोनकच्छ के निजी अस्पताल पहुंचे, हालांकि उनको बचाया नहीं जा सका। वो 2008 बैच की राज्य पुलिस सेवा की अफसर थी, अभी उनाक प्रमोशन डीएसपी से एडिश्नल एसपी के तौर पर हुआ था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार त्रिपाठी भोपाल में पदस्थ हैं और इंदौर में उनका मकान है वहीं से अपने पति, बच्चों एवं कुछ अन्य सदस्यों के साथ कार से भोपाल जा रही थीं तभी रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी, उन्हें वरदान अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे ने बताया परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार सोनकच्छ आ रहे हैं। डाक्टरों ने मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया है।

एआईजी प्रतिभा सिंह की जांच करने वाले डॉक्टर राजपाल के मुताबिक, वे करीब 12 बजे अस्पताल आई थीं. उनके शरीर में पल्स, बीपी और सेचुरेशन जैसा कुछ नहीं हो रहा था. कह सकते हैं कि उन्हें मृत अवस्था में लाया गया था. हम लोगों ने सीपीआर सहित कई तरह से उनकी जांच की, लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद हमने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनके साथ आए लोगों ने बताया कि करीब 12 किमी पहले उनकी चेतना अचानक चली गई थी. इसलिए मेरे हिसाब से ये कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ होगा.

इंदौर से मेडिकल चेकअप कराकर भोपाल लौट रही थीं. इस बीच देवास के पास उनकी तबीयत खराब होने लगी. ये देख उन्हें सोनकच्छ के पास निजी अस्पताल वरदान ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एआईजी प्रतिभा भोपाल में पदस्थ थीं. उनकी पोस्टिंग महिला सेल में थी. उनकी असमय हुई मृत्यु पर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है.

Back to top button