हेडलाइन

BJP विधायक आज रायपुर में जुटेंगे, दोपहर 12 बजे से कुशाभाऊ परिसर में होगी बैठक, मुख्यमंत्री चुनने के लिए आज हो सकते हैं आब्जर्वर नियुक्त

रायपुर 4 दिसंबर 2023। भाजपा के नए विधायकों की बैठक आज होने वाली है। दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने वाली इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भाजपा विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे। हालांकि ये विधायक दल की बैठक नहीं हैं, शीर्ष नेतृत्व से पर्यवेक्षक नियुक्त होने के बाद विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें मुख्यमंत्री के नामों पर चर्चा की जाएगी।

कल हुए विधानसभा चुनाव नतीजे में भाजपा ने 54 सीटें जीती थी। इधर चुनाव नतीजे जारी होने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है मुख्यमंत्री पद की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय, ओपी चौधरी, गोमती साय सहित कई अन्य नाम ही शामिल है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत आए सामने

बीजेपी को मिले 46.27% वोट,
कांग्रेस को मिले 42.23% वोट,
बहुजन समाज पार्टी को मिले 2.05% वोट,
जोगी कांग्रेस को मिले 1.23%0 वोट,
आम आदमी पार्टी को मिले 0.93%,
सीपीआई को मिले 0.39% वोट,
सीपीआई एम को मिले 0.04% वोट,
NOTA में गए 1.26% वोट

Back to top button