टॉप स्टोरीज़

इज ऑफ लिविंग-2022“ का सर्वेक्षण शुरू….निवास योग्य शहरों में रायपुर की रैंकिंग में नागरिकों का फीडबैक है जरूरी

रायपुर स्मार्ट सिटी की नागरिकों से अपील- अपना फीडबैक जरूर दें

रायपुर 18 नवंबर 2022। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर निवास योग्य उत्तम शहरों की रैंकिंग के लिए होने वाले “इज ऑफ लिविंग-2022“ सर्वेक्षण की शुरूआत हो चुकी है। इसके तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित वेब लिंक पर जाकर या क्यूआर कोड स्कैन कर हर नागरिक अपनी राय प्रश्नावली पर दर्ज कर सकता है। इस बार फीडबैक देने वाले हर नागरिक को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी सर्वेक्षण पूर्ण करते ही जारी किए जा रहे हैं। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि. के एमडी श्री मयंक चतुर्वेदी ने रायपुर के नागरिकों से सर्वेक्षण में सहभागिता की अपील की है। पहले हुए सर्वेक्षण में स्मार्ट सिटी रायपुर को नागरिकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर सातवां स्थान प्राप्त हुआ था।

“इज ऑफ लिविंग-2022“ के सर्वेक्षण में इस बार विभिन्न नागरिक सुविधाओं से जुड़े 17 प्रश्न पूछे जा रहे है, जिस पर नागरिकों को राय देनी है। इस हेतु आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए गए वेब लिंक https://eol2022.org पर जाकर नागरिकों को स्वतः के संबंध में जानकारी देनी होती है, उसके पश्चात सर्वेक्षण के अंतर्गत पूछे गए सवाल पर अपनी राय दर्ज करनी होती है। ये प्रश्न रायपुर शहर के सार्वजनिक परिवहन, आवास, पेयजल, विद्युत, शिक्षा, मनोरंजन, रोजगार, स्वच्छता, प्रदूषण आदि से जुड़ी है। इस सर्वेक्षण में देश के सभी महत्वपूर्ण निकाय भाग ले रहे है। नागरिकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर निवास योग्य शहरों की रैंकिंग जारी होगी। नागरिक अपने सुझाव सीधे क्यूआर कोड स्कैन कर भी दे सकते हैं।

Back to top button