टॉप स्टोरीज़

CG NEWS : मेधावी छात्रों का सम्मान- बाल दिवस के अवसर पर BALCO की अभिनव पहल, स्कूली बच्चों को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला….

कोरबा 16 नवंबर 2022। एल्यूमिनियम उत्पादन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाला “बालको” प्रबंधन सामाजिक सरोकार की दिशा में भी कई अहम पहल कर रहा हैं। इस वर्ष बाल दिवस के अवसर पर भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको ने सार्थक जन विकास संस्थान के साथ साझेदारी में अपनी परियोजना “कनेक्ट” के अंतर्गत बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिये सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानितक कर उनके बेहतर भविष्य के लिए हौसला बढ़ाया गया।

बालको द्वारा बाल दिवस के अवसर पर माध्यमिक विद्यालय रुमगरा, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको, कन्याशाला गर्ल्स स्कूल बालको, हायर सेकेंडरी स्कूल गोढ़ी और हायर सेकेंडरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर में बाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन पांच अलग-अलग स्कूलों में आयोजित सम्मान समारोह के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, लेखा में कक्षा 9वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों को निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया गया। इसके साथ ही उत्साहवर्धन हेतु उन्हें किताबें प्रदान की गईं।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने कहा कि कुशल कौशल और शिक्षा के साथ हमारे युवा छत्तीसगढ़ और भारत के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न पहल के माध्यम से हमारा लक्ष्य स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करना उन्हें अवसरों के प्रति जागरूक करने में मदद करना और उनकी रुचि के संबंधित क्षेत्रों का पता लगाना है। बालको समुदाय में प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों तक पहुंच बनाने में विश्वास करता है जो हमारे विभिन्न सामुदायिक विकास परियोजना के उद्देश्य से जुड़े हुए हैं।

बालको के सामुदायिक विकास पहल की प्रशंसा करते हुए आदर्श बाल मंदिर के प्रधानाचार्य एके राठौर ने कहा कि बालको अपने परियोजना “कनेक्ट” के माध्यम से युवाओं के जीवन को बदल रहा है। इस तरह के समारोह छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रेरित करने में एक प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं। कन्याशाला गर्ल्स स्कूल बालको की छात्रा शिवानी राठौर ने कहा कि सम्मान समारोह बेहद उत्साहजनक था। ऐसे कार्यक्रम ने शिक्षा के क्षेत्र में हमारे प्रयासों और प्रतिबद्धताओं को और मजबूत किया है।

वहीं कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा रितु साहू ने बताया कि न केवल हमारा समर्थन करने बल्कि हमारी उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए बालको का धन्यवाद करना चाहती हूं। वर्ष 2016 में शुरू परियोजना “कनेक्ट” का उद्देश्य स्थानीय विद्यार्थियों में विज्ञान, अंग्रेजी, गणित और लेखा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समुदाय की जरूरतों को पूरा करना है। परियोजना मुख्य रूप से बालको कर्मचारियों तथा स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से छात्रों के ग्रेड में सुधार शिक्षकों की क्षमता निर्माण और करियर परामर्श के लिए एक सक्षम वातावरण बनाकर सरकारी स्कूलों में सीखने के माहौल में सुधार लाने पर केंद्रित है।

बालको परियोजना “कनेक्ट” के अंतर्गत नियमित कक्षाएं आयोजित करने, ड्रॉपआउट छात्रों को पढ़ाने और ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन शिविर आयोजित कर सामुदायिक क्षेत्र में शिक्षा को नईं उचांईयों पर पहुंचा रहा है। छह सरकारी स्कूलों में कनेक्ट परियोजना के माध्यम से विज्ञान, अंग्रेजी, गणित और लेखा, विषयों पर नियमित कक्षाओं से 2500 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं। शाम को नियमित संदेह निवारक सत्रों के माध्यम से स्थानीय समुदायों के 200 से अधिक छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।

Back to top button