टॉप स्टोरीज़

WhatsApp पर आया जबरदस्त फीचर… बिना टाइप किये ही भेज सकेंगे मैसेज, देखिये स्टेप बाय स्टेप…

नयी दिल्ली 26 जून 2022। वॉट्सऐप बिना टाइप किए अपने कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेज सकते हैं। दरअसल, एंड्रॉइड अपने यूजर्स को ढेर सारे यूनिक फीचर्स ऑफर करता है। इनमें से एक फीचर आपको वॉट्सऐप पर मैसेज को बिना टाइप किए भेजने की सुविधा देता है। जी हां, ऐसा करना संभव है, यह सब आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन के वॉयस रिकग्निशन सपोर्ट की बदौलत मुमकिन है। इसमें आपका गो-टू पार्टनर गूगल असिस्टेंट बनने जा रहा है। यह आपको वॉयस कमांड के साथ अपने स्मार्टफोन का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। गूगल असिस्टेंट वाले स्मार्टफोन यूजर्स को बिना एक भी शब्द लिखे वॉट्सऐप मैसेज भेजने में सक्षम बनाते हैं। 

 गूगल ऐप ओपन हो जाने के बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिए प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होगा. इसके बाद आपको सेटिंग टैब में जाना होगा. इस टैब में जाने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके गूगल असिस्टेंट के ऑप्शन पर जाना होगा.

 यहां आपको OK Google या Hey Google वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर लेना है. इसके बाद आप OK Google या Hey Google बोलकर वॉयस असिस्टेंस को एक्टिवेट कर सकते हैं. वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट होने के बाद आपको Send a WhatsApp to (जिसको भेजना चाहते हैं उसका नाम) बोलना होगा. 

इसके बाद गूगल आपसे मैसेज मोड के बारे में पूछेगा. इसमें आपको वॉट्सऐप कहना है. इसके बाद आपको वो मैसेज बोलना है जिसे आप भेजना चाहते हैं. इसके बाद Google आपके मैसेज को भेज देगा. इसके लिए आपको एक भी वर्ड टाइप नहीं करना होगा. ये हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस है. 

Back to top button