टॉप स्टोरीज़

35 WhatsApp ग्रुप को किया गया है बैन….जानिये क्या है इसकी वजह…एडमिन पर कार्रवाई की भी है तैयारी

नयी दिल्ली 20 जून 2022। सेना में भर्ती की नयी स्कीम पर एक तरफ युवाओं का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है, दूसरी तरफ केंद्र सरकार भी भर्ती पर अड़ी हुई है। विरोध के बीच कार्रवाईयों का सिलसिला भी चल रहा है। अब तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं कार्रवाई भी लगातार चल रही है। इन सबके बीच सैन्य भर्ती योजना अग्निपथ के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 व्हाट्सऐप ग्रुपों पर रविवार को सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। कुछ दिनों पहले इस योजना की घोषणा के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बीच यह कदम उठाया गया है। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि अग्निपथ योजना के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने के लिए सरकार द्वारा 35 व्हाट्सऐप समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

केंद्र सरकार का रूख अब इस मामले में कड़ा होता दिख रहा है। हालांकि, इन ग्रुप्स के बारे में जानकारी या उनके एडमिन के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू की गई है या नहीं, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिली। अग्निपथ योजना पर रविवार को सेना का बड़ा बयान सामने आया, कहा गया कि अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी। रक्षा सचिव ने कहा कि दो साल से योजना पर विचार चल रहा था। एक-एक पहलू पर गंभीरता से विचार हुआ। योजना बहुत सोच समझकर लाई गई। अग्निपथ के विरोध पर सेना की तरफ से कहा गया कि कुछ लोग युवाओं को भड़का रहे है। सेना में भर्ती से पहले पुलिस जांच होगी। हिंसा में शामिल होने वालों को सेना में जगह नहीं है। प्रदर्शन में शामिल नहीं होने का प्रमाण देना होगा। अनुशासन ही सेना की बुनियाद है। 

Back to top button